Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी बर्ड फ्लू को लेकर मैनपुरी प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर

बर्ड फ्लू को लेकर मैनपुरी प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर

by
बर्ड फ्लू को लेकर मैनपुरी  प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर
बर्ड फ्लू को लेकर मैनपुरी प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर

मैनपुरी- देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के केस मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही एक एडवाइजरी जारी कर सभी से सतर्क रहने की अपील की है। हालांकि पशु पालन विभाग दावा कर रहा है कि अभी प्रदेश भर में बर्ड फ्लू के कहीं कोई केस अभी नहीं सामने आया है। मैनपुरी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार शर्मा ने जनपद के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियो, सभी सभी मुर्गी फार्म संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करे। उन्होंने ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉक में टीमों का गठन कर दिया गया है।

यह भी देखें : कांशीराम आवास में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ चला प्रशासन का हंटर

टीम में चार लोग हैं जिसमें एक डॉक्टर सहित तीन और लोग हैं। जिला अस्पताल में सेंटर बनाया गया है। साथ ही कहा गया है कि यह वायरस से फैलने वाली बीमारी है जो पक्षियों से मनुष्यों में भी फैल सकती है। बर्ड फ्लू का मुख्य कारक H1,N1 वायरस है जो मूल रूप से प्रवासी पक्षियों के द्वारा फैलता है। मुख्य रूप से पक्षियों में मुर्गे, बत्तख के साथ-साथ गाय, घोड़े व बन्दरों आदि को प्रभावित करता है।

यह भी देखें : बैंक मैनेजर ने की जालसाजी निकाले करोड़ों रुपए

You may also like

Leave a Comment