Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया 33 केवी मेन लाइन के खम्बे पर गिरी आकाशीय बिजली, 4 इंसुलेटर क्षतिग्रस्त

33 केवी मेन लाइन के खम्बे पर गिरी आकाशीय बिजली, 4 इंसुलेटर क्षतिग्रस्त

by
33 केवी मेन लाइन के खम्बे पर गिरी आकाशीय बिजली, 4 इंसुलेटर क्षतिग्रस्त

33 केवी मेन लाइन के खम्बे पर गिरी आकाशीय बिजली, 4 इंसुलेटर क्षतिग्रस्त

  • बीती रात्रि हुई मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने कंचौसी कस्बा सहित 50 गांवो की बिजली आपूर्ति कई घंटों रही बाधित

कंचौसी(औरैया)। कंचौसी कस्बा क्षेत्र में बीती रात्रि मूसलाधार बारिश के साथ ही वज्रपात का कहर देखने को मिला।असेनी पावर हाउस से बिहारीपुर उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी मेन लाइन पर बीती रात्रि 11 बजे के बाद हंसे पुरवा गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से खम्बे में लगे 4 इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए और तार टूटकर नीचे गिर गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी और इसके बाद बिजली आपूर्ति बंद की गई। बिहारीपुर उपकेंद्र से जुड़े 15 गावो की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।बिहारीपुर उपकेंद्र से कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति प्रदान की जाती है।

यह भी देखें : कच्ची दीवाल गिरने से एक महिला व दो बकरियों की मौत, तीन गम्भीर रूप घायल

बिहारीपुर उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी लाइन मेन लाइन पर शनिवार की रात्रि बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिर गिर गई,जिससे जमौली ,बिनपुरापुर, ढिकियापुर, घसाका पुरवा, प्रसाद पुरवा, कंचौसी बाजार, कंचौसी गांव, चंद्रपुर,चमरौआ, शाहपुर, रोशनपुर सहित 12 गावो की बिजली आपूर्ति कई घण्टो से ठप है।

यह भी देखें : शानोशौकत व शांतिपूर्ण तरीके से निकला जुलूसे मोहम्मदी

वही बीती रात्रि में असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर का असेनी गांव के पास तार टूटने से नोगवा, पुरवा महिपाल, अमरपुर, लछियामऊ,सुंदरपुर, रंजीतपुर, बट्टहा, कंचौसी,हरतोली, बिझाई,विजई पुरवा, मधवापुर सहित 15 गावो की बिजली बीती रात्रि से ठप है।इस संबंध में असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया कर्मचारियों की पेट्रोलिंग की जा रही है शाम तक पावर हाउस से जुड़े सभी इलाकों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

यह भी देखें : सदर विधायक व जिलाधिकारी ने मलिन बस्ती में बाल्मीकि रामायण पाठ का किया

You may also like

Leave a Comment