Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी सुविधा शुल्क ना देने पर अस्पताल कर्मियों ने नहीं कराया महिला का प्रसव

सुविधा शुल्क ना देने पर अस्पताल कर्मियों ने नहीं कराया महिला का प्रसव

by
सुविधा शुल्क ना  देने पर अस्पताल कर्मियों ने नहीं कराया महिला का प्रसव
सुविधा शुल्क ना देने पर अस्पताल कर्मियों ने नहीं कराया महिला का प्रसव

सड़क पर ही जन्मा बच्चा

मैनपुरी – छह हजार रूपये सुविधा शुल्क न देने पर प्रसूता को अस्पताल से रैफर कर दिया गया। जिसके बाद प्रसूता ने जीटीरोड पर खुले आसमान के नीचे बालिका को जन्म दे दिया। लगभग डेढ घंटे बाद पहुंची एंबूलेंस से जच्चा-बच्चा को अस्पताल भेजा गया।

मामला मैनपुरी के कुरावली नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। दौली खिरिया निवासी प्रसूता सलमा पत्नी शरीफ बंजारा को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जिसके बाद प्रसूता के खून की जांच कराई गई और ड्यूटी पर तैनात नर्स ने प्रसूता में खून कम होने की बात कहते हुये प्रसव कराने को मना कर दिया प्रसूता के ससुर आसाफ ने नर्स से गिड़गिड़ाकर प्रसव कराने की बात की तो नर्स ने प्रसव कराने के नाम पर सुविधा शुल्क के नाम पर छह हजार रूपये की मांग की। प्रसूता के ससुर ने गरीबी का हवाला करते हुये रूपये कम करने को कहा तो नर्स ने मना कर दिया।

यह भी देखें :एमपी में पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, लखनऊ के गैंगस्टर की मौत

जिसके बाद शाम के लगभग चार बजे ससुर बाइक पर प्रसूता को बिठाकर जीटीरोड स्थित लाइफ लाइन हास्पीटल ले जा रहा था। जैसे ही प्रसूता जीटीरोड स्थित श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के आफिस के सामने पहुंची तभी अचानक उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ससुर ने बाइक रोक ली तो प्रसूता बाइक से उतरकर जीटीरोड पर लेट गई और चीखने-चिल्लाने लगी। तब तक प्रसूता के परिजनों की महिलायें मौके पर पहुंच गई महिलाओं ने चारो तरफ से चादर लगा दिया जिसके बाद प्रसूता ने जीटीरोड पर ही खुले आसमान के नीचे बालिका को जन्म दे दिया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गये। स्थानीय लोगों के कहने पर परिजनों ने प्रसूता को बालिका सहित जीटीरोड के किनारे लिटा दिया। जिसके बाद एंबूलेंस को फोन किया गया। लगभग डेढ़ घंटे के बाद पहुंची एंबूलेंस से प्रसूता व उसकी बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

यह भी देखें :औरैया में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में वार्ड सभासद समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

इस संबंध में सीएमओ एके पांडे का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी। लेकिन कैमरा पर कुछ भी बोलने से मना किया।

यह भी देखें :तीन तलाक देने वाले पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

You may also like

Leave a Comment