Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया आचार संहिता लगते ही हटायीं होर्डिंग और पोस्टर

आचार संहिता लगते ही हटायीं होर्डिंग और पोस्टर

by Tejas Khabar
आचार संहिता लगते ही हटायीं होर्डिंग और पोस्टर

दिबियापुर (औरैया) | शनिवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और क्रमवार मतदान करवाने की तिथियां की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन और नगर पंचायत दिबियापुर के कर्मचारियों ने दिबियापुर पुलिस के साथ दिबियापुर नगर की सीमा में लगी हुई |

यह भी देखें : फफूंद की जगह स्टेशन का नाम दिबियापुर किए जाने का प्रस्ताव पास

राजनीतिक पार्टियों की होर्डिंग पंपलेट और पोस्टर हटाने का अभियान शुरू कर दिया केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथियां के अनुसार मतदान सात चरणों में होगा जो की 19 अप्रैल से प्रारंभ होकर अंतिम सातवां 1 जून को समाप्त होगा और चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा |

You may also like

Leave a Comment