Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा अधिक दूर स्थानांतरण किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों ने जताया विरोध

अधिक दूर स्थानांतरण किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों ने जताया विरोध

by
अधिक दूर स्थानांतरण किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों ने जताया विरोध
अधिक दूर स्थानांतरण किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों ने जताया विरोध

मांगे न माने जाने पर मुख्य मंत्री कार्यालय का करेंगे घिराव

इटावा। निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवायें उ0प्र0 लखनऊ द्वारा महिलाओं, दिव्यांगजनों तथा समय से पूर्व नीति-विरूद्व लिपिक संवर्ग के स्थानान्तरण एंव समायोजन जनपद से 500 से 1000 किलो मीटर दूर किए जाने पर यू0पी0 मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के आवहान पर लिपिक कर्मियों ने कार्य वहिष्कार किया ।

यह भी देखें : चोरी के समान सहित चार चोर गिरफ़्तार

प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्री के निर्देशानुसार जनपद शाखा इटावा में जनपद के सभी लिपिको द्वारा कार्यालय में रहकर कार्य बहिष्कार किया गया ।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सामूहिक रूप से यू0पी0 मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की अध्यक्षता में प्रदेश नेतृत्व के आवहान पर मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा को सौंपा गया ।

यह भी देखें : इटावा में सांप काटने से मासूम की मौत

संगठन का कहना है लखनऊ द्वारा सरकार की स्वच्छ छवि को जानबूझकर धूमिल करते हुये मानदण्डो के विपरीत अपनी स्वेच्छाचारी प्रवृत्ति के फलस्वरूप मनमाने एंव अनियमित/अमानविय तरीके से स्थानान्तरण की कार्यवाही का विरोध किया गया तथा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 24.07.2021 तक माॅगेपूर्ण न किये जाने की स्थिति में मुख्य lचिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा तथा कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा। तदउपरांत यदि माॅगे नही मानी जाती है तो दिनांक 26.07.2021 को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय स्वास्थ्य भवन लखनऊ का घेराव किया जाएगा तदपश्चात मुख्य मंत्री कार्यलय लोकभवन तक पैदल मार्च करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे ।

यह भी देखें : इटावा: निर्भया को न्याय दिला सुर्खियो मे आई सीमा करेगी महिलाओं के उत्थान में सहयोग

उक्त बैठक में रिजवान अहमद जिला अध्यक्ष यू0पी0 मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन शाखा इटावा एंव जिला मंत्री कुश गुप्ता यू0पी0 मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन शिवराज सिंह संरक्षक, विनय यादव सहसंरक्षक, अनिल प्रकाश तिवारी उपाध्यक्ष, श्रीमती रश्मि सिंह उपाध्यक्ष, शेखर कोषाध्यक्ष, संघर्ष समिति के चैयरमेन रजनीकांत ओझा, उप चैयरमेन मुकेश अग्रवाल, उपचैयरमेन श्रीमती माला चैहान, सदस्य श्रीमती इन्द्रा , सदस्य ताराचंद, सदस्य मुरारीलाल शर्मा उपस्थित रहें।

You may also like

Leave a Comment