Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सभी ग्रामों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा : रेशमा दोहरे

सभी ग्रामों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा : रेशमा दोहरे

by
सभी ग्रामों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा : रेशमा दोहरे
सभी ग्रामों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा : रेशमा दोहरे

ब्लाक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

फफूंद । विकास खण्ड भाग्यनगर में हुये शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी ग्रामों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा । शपथ ग्रहण के बाद बीडीसी के साथ पहली बैठक भी हुई ।

यह भी देखें : बिजली लाइनों से 31 किलोमीटर तार समेत 35 लाख का सामान चोरी

मंगलवार को विकास खण्ड भाग्यनगर में हुये शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के दौरान ब्लाक परिसर को फूलों और गुब्बारे से दुल्हन की तरह सजाया गया था । शपथ ग्रहण समारोह में बीएसए चन्दना राम इकबाल ने नवनिर्वाचित निर्विरोध सपा की ब्लॉक प्रमुख रेशमा दोहरे को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सभी ग्रामों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा और बिना किसी भेदभाव के विकास करने व सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाएगा।

यह भी देखें : जुगाड़ से चल रही 33 केवी केबिल में फाल्ट होने से आपूर्ति ठप

उन्होंने कहा जिस गांव में पक्की सड़क नहीं है वहां पर जल्द ही पक्की सड़क बनवाई जाएगी किसी भी पीड़ित को ब्लाक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे उसकी शिकायत का तत्काल निराकरण किया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद खण्ड विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख और बीडीसी सदस्यों के साथ पहली बैठक की गई ।

यह भी देखें : क़ुरबानी मज़हब ए इस्लाम में इबादत और सुन्नत ए इब्राहीमी के साथ-साथ सुन्नत ए मुहम्मदी भी है ::काजी ए शहर औरैया

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे , पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव,पूर्व विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव,प्रसपा के जिलाध्यक्ष कल्लू यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय यादव,पूर्व चेयरमैन दिबियापुर राजेन्द्र प्रसाद अंबेडकर,जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी शिव सिह पाल,शैलेन्द्र अम्बेडकर,धीरेंद्र प्रताप दोहरे सहित समस्त ग्राम प्रधान व बीडीसी और सपा के नेता मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment