Home खेलक्रिकेट हार्दिक पांड्या ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना था की न पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी

हार्दिक पांड्या ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना था की न पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी

by
हार्दिक पांड्या ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना था की न पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना था की न पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी

मुम्बई | गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाईट राइडर्स से आईपीएल मुकाबला शनिवार को आठ रन से जीतने के बाद कहा,’ ईमानदारी से कहूं तो हम गेम को खत्म करने का काफ़ी बढ़िया रहे हैं। हमारे सभी खिलाड़ियों ने अहम मौक़ों पर बढ़िया खेल दिखाया है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले मैच से पहले मैं पूरी तरह से फ़िट हो जाऊंगा। आज के मैच में हमने 15-20 रन कम बनाए।

यह भी देखें : पांड्या के दम पर गुजरात की नंबर एक स्थान पर स्थिति मजबूत

अंतिम के ओवरों में हमने काफ़ी कम रन बनाए। हालांकि हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए, मैच को हमारे पाले में ला दिया। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्‍युसन, ‘ मैं बस रसेल की गेंद तक भागा और खुशकिस्मत रहा कि इस कैच को लपक सका। केकेआर इस तरह की टीम है, रसेल अंत तक खड़े थे वह मैच बदल सके थे लेकिन अंत में हम जीत पाए और हम खुश हैं। ड्रेसिंग रूम को देखकर अच्छा लगता है कितना अनुभव है यहां गेंदबाजों के पास। अब अल्जारी जोसफ भी अच्छा कर रहे हैं।’

यह भी देखें : हैदराबाद ने बेंगलुरु को 68 पर ढेर कर मैच नौ विकेट से जीता

प्लेयर ऑफ द मैच बने राशिद खान ने कहा,’यह जीत हमारे लिए काफ़ी ख़ास थी। हार्दिक जिस तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वह काफ़ी सराहनीय है। लॉकी और शमी ने काफ़ी बढ़िया शुरुआत करते हुए विकेट झटके। जब आप 99 पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो जिस तरीके से नर्वस होते हैं, उसी तरह से मैं भी 100 विकेट प्राप्त करने के लिए काफ़ी नर्वस था। रसेल जिस तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे थे, एक बार के लिए ऐसा लगा कि वह हमसे मैच काफ़ी दूर लेकर चले जाएंगे लेकिन अंत में वह आउट हो गए।’

यह भी देखें : बटलर का तूफानी शतक, राजस्थान की दिल्ली पर रोमांचक जीत

पॉवरप्ले में न अच्छी बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी : श्रेयस अय्यर

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात से मिली आठ रन की हार के बाद कहा,’ हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, ना ही गेंदबाजी। 160 अच्छा था यहां पर स्कोर, हमने उनको इसके अंदर रोका, तो हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी।’ अय्यर ने कहा,’इस प्रारूप में सारे मैच करीबी होते हैं तो आपको बस सीढ़ी लेकर आगे निकलना होगा। दो तीन हमारे बहुत करीबी मैच हुए हैं। हम इसी एनर्जी के साथ अगले मैच में आएंगे। हम अपनी रणनीति को मैच में नहीं बना पाते हैं।’

You may also like

Leave a Comment