Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया बिजली लाइनों से 31 किलोमीटर तार समेत 35 लाख का सामान चोरी

बिजली लाइनों से 31 किलोमीटर तार समेत 35 लाख का सामान चोरी

by
बिजली लाइनों से 31 किलोमीटर तार समेत 35 लाख का सामान चोरी
बिजली लाइनों से 31 किलोमीटर तार समेत 35 लाख का सामान चोरी

दिबियापुर ।लगभग तीन माह के अंतराल में चोरों ने बिजली के अलग अलग फीडरों से लगभग 35 लाख के बिजली के तार एवं अन्य सामान चोरी कर लिए।अवर अभियंता विवेक खरे ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अवर अभियंता विवेक खरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिबियापुर से सेहुद बंबा तक लगभग साढ़े 3 किलोमीटर दूरी तक का तार चोरों ने काट लिया।यह लाइन चिचौली स्थित जिला चिकित्सालय को बिजली आपूर्ति करती थी।

यह भी देखें : जुगाड़ से चल रही 33 केवी केबिल में फाल्ट होने से आपूर्ति ठप

बाद में औरैया फीडर से आपूर्ति होने लगी।इसलिए ऊर्जीकृत होने के बावजूद इस लाइन से जिला चिकित्सालय को आपूर्ति नहीं हो रही थी। दूसरी लाइन का दिबियापुर से कंचौसी मोड़ मिर्ची ढाबा तक का लगभग 7 किलोमीटर तक का तार चोर काट ले गए।पूर्व में यह लाइन असेनी से औरैया बिजली आपूर्ति के लिए बनी थी।लेकिन बाद में देवकली पावर हाउस से औरैया को आपूर्ति मिलने लगी।इसके कारण लाइन तो ऊर्जीकृत रही लेकिन आपूर्ति बंद हो गई। बताया कि दोनों लाइनों में तीनों तार चोरों ने काट लिए हैं।

यह भी देखें : क़ुरबानी मज़हब ए इस्लाम में इबादत और सुन्नत ए इब्राहीमी के साथ-साथ सुन्नत ए मुहम्मदी भी है ::काजी ए शहर औरैया

इस प्रकार लगभग 31 किलोमीटर लंबा तार चोरों ने काटा है।इसके साथ ही बिजली के पोल, इंसुलेटर एवं अन्य बिजली के समान का भी नुकसान हुआ है।बताया कि यह पूरी घटना कोविड काल में हुई है।अब विभाग दोबारा इन लाइनों को दुरुस्त कराना चाहता है।ताकि जिला चिकित्सालय एवं औरैया को एक लाइन खराब होने पर दूसरी लाइन से आपूर्ति मिल सके।जब दोबारा इन लाइनों को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की गई।तब तार चोरी की जानकारी हुई।

यह भी देखें : भीषण बारिश से दुर्गानगर में गली मोहल्ले और नुमाइश ग्राउंड जलमग्न

ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़न की रिपोर्ट

दिबियापुर (औरैया)।गांव कंचौसी निवासी महिला ने अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।राधा शर्मा पुत्री राजीव कुमार निवासी कंचौसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पति पवन पुत्र शिवप्रकाश, ससुर शिवप्रकाश निवासीगण गांव थरी भरथना इटावा एवं जयकुमार पाठक शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करते रहे।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाली गलौज व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

दिबियापुर (औरैया)।विकास बाबू पुत्र सहदेव निवासी मुड़रिया ने गांव के ब्रजपाल उर्फ कुल्लू के खिलाफ पीड़ित के पिता के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment