Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा चोरी के समान सहित चार चोर गिरफ़्तार

चोरी के समान सहित चार चोर गिरफ़्तार

by
चोरी  के समान सहित चार चोर गिरफ़्तार
चोरी के समान सहित चार चोर गिरफ़्तार

बकेबर में दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे

*इटावा। मंगलवार को थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नगला बनी में एक घर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार चोरों को चोरी किये हुए सामान, नकदी व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया ।

यह भी देखें : इटावा में सांप काटने से मासूम की मौत

वादी रमाशंकर पुत्र राधेश्याम दोहरे निवासी नगला बनी आदर्श नगर थाना बकेवर द्वारा रात्रि को अपने घर में अज्ञात चोरों द्वारा आभूषण व नगदी चोरी कर ले जाने के संबंध में सूचना दी गई थी । वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर तत्काल अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घर से हुई उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी भरथना को घटना का अनावरण कर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी देखें : इटावा: निर्भया को न्याय दिला सुर्खियो मे आई सीमा करेगी महिलाओं के उत्थान में सहयोग

प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा थाना बकेवर से टीम गठित कर चोरों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही शुरू करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । घटना के बारे में विस्तृत जानकारी एवं साक्ष्य संकलित कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई । इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा रात्रि को थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी जिसमें पुलिस टीम बकेवर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ बदमाश कोठी रेंज से आगे चकरनगर की ओर बनी कोठरी के बराबर से जा रही सडक पर वाउन्ड्री के पास बैठकर चोरी के सामान का बंटबारा कर रहे हैं |

यह भी देखें : विठौली में भोजनालय व सहशों में एस ओ कार्यालय का एस एस पी ने किया उद्घाटन

और चोरी की योजना बना रहे हैं । सूचना के आधार पर पुलिस टीम आवश्यक पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग उक्त स्थान पर बैठकर आपस में चोरी के संबंध में बातें कर रहे थे । पुलिस टीम द्वारा उनकी घेराबंदी करते हुए दबिस देकर चार लोगों को पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आभूषण, नकदी व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, चाकू आदि बरामद किये गये ।

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से पूंछ तांछ में बताया गया कि हम लोग अब कस्बा बकेवर में किसी घर में चोरी करने की योजना बना रहे थे जिन्होंने अपने नाम रोहित उर्फ कल्लू पुत्र महेश कुमार निवासी ग्राम नगला बनी थाना बकेवर जनपद इटावा, दीपक पुत्र मुनेश कुमार निवासी कछपुरा मुहाल लखना थाना बकेवर जनपद इटावा, सौरभ उर्फ सुन्डे पुत्र रामप्रकाश निवासी शेरपुर कोठी थाना बकेवर जनपद इटावा, अंकित पुत्र राजेश कुमार निवासी किदवई नगर कस्बा व थाना बकेवर जनपद इटावा बताए ।

You may also like

Leave a Comment