Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत

जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत

by
जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत
जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत

अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में तोड़ा दम

फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हों में एक किसान अपने खेतों पर पानी लगाए हुये था तभी बारिश होने लगी तो वह खेतों पर ही रखी झोपड़ी में जाकर लेट गया। जहां पर उसको जहरीले कीड़े ने काट लिया तो वह तुरंत अपने घर गया और घरवालों को जानकारी दी । घरवाले आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

यह भी देखें : महिला का बैग ले भागे लुटेरों को दिबियापुर पुलिस ने दबोचा

थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हों निवासी 50 वर्षीय किसान राम सिंह पुत्र देशराज मंगलवार की रात्रि में अपने खेतों पर पानी लगाए हुये था तभी रात्रि में बारिश होने लगी जिससे किसान खेत पर रखी झोपड़ी में जाकर लेट गया। झोपड़ी में उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया तो वह अपने घर पर आया और अपने घरवालों को जानकारी दी । घरवालों को जानकारी होते ही वह लोग तत्काल उसे दिबियापुर अस्पताल में लेकर गये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक घटी घटना से मृतक के घरवालों के रो रो कर बुरा हाल है । सुबह मृतक के भतीजे राजपाल ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शादी नहीं हुई थी।

यह भी देखें : राजू यादव बने भाग्यनगर ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष

You may also like

Leave a Comment