Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद तीसरे दिन भी एंबुलेंस कर्मियों ने रखा चक्का जाम, मरीज रहे परेशान

तीसरे दिन भी एंबुलेंस कर्मियों ने रखा चक्का जाम, मरीज रहे परेशान

by
तीसरे दिन भी  एंबुलेंस कर्मियों ने रखा चक्का जाम, मरीज रहे परेशान
तीसरे दिन भी एंबुलेंस कर्मियों ने रखा चक्का जाम, मरीज रहे परेशान

फर्रुखाबाद। तीसरे दिन बुधवार को भी जिले भर के एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर रहे । कर्मचारियों ने लोहिया अस्पताल परिसर में एबुलेंस खड़ी कर धरना प्रदर्शन किया । तीन दिनों से एंबुलेंस कर्मियों की चक्का जाम हड़ताल से मरीजों, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने में काफी दिक्कतें हो रही है । लोग प्राइवेट एंबुलेंस, टेम्पों, बाइक आदि से मरीजों को अस्पताल लेकर पहुंचे । वहीं एंबुलेंस कर्मियों से चाबी जमा करानें पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें उन्हें जेल भेजने की धमकी दे डाली | जिससे मामला बिगड़ गया |जिस पर जमकर हुए हंगामे के बीच एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह कनौजिया व महिला ईएमटी जूली की हालत बिगड़ गयी | उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल लोहिया भर्ती कराया गया ।

यह भी देखें : निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के चलते सड़क से निकलना हुआ दुश्वार

दूसरी कंपनी का टेण्डर होने के बाद 1200 एंबुलेंस कर्मियों को हटाने के विरोध में तथा एनएचएम में शामिल करने की मांग को लेकर जिले के सभी 108, 102 एंबुलेंस के कर्मी बुधवार को तीसरे दिन भी चक्का जाम हड़ताल पर रहे ।
हक की लड़ाई को लड़ रहे एम्बुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन जारी था | इसी बीच नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा व लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजकुमार गुप्ता, सीओ नितेश कुमार,शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय भारी पुलिस के साथ एंबुलेंस कर्मियों से वार्ता करने पहुंचे | लेकिन बात बनी नहीं ।

यह भी देखें : गंगा नदी उफान पर जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान पर

एंबुलेंस कर्मियों नें अधिकारियों के सामने उन्हें मिले कोरोना योद्धा सम्मान के प्रमाण पत्रों को आग के हबाले कर दिया ।

वही दोबारा एंबुलेंस कर्मचारियों से बात करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि हड़ताल वापस ले ले अन्यथा एस्मा के तहत 6 माह के लिए जेल जाने को तैयार हो जाएं ।

यह भी देखें : मामूली विवाद में युवक को खंभे से बांधकर पीटा

You may also like

Leave a Comment