Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात जिलाधिकारी ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झंडी

जिलाधिकारी ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झंडी

by
जिलाधिकारी ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झंडी
जिलाधिकारी ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झंडी
  • नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया गया जागरूक
  • आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया

कानपुर देहात । पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम योगी हर संभव कवायद करते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर सीएम योगी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण स्तर तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार भी करवाते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते आज यूपी के जनपद कानपुर देहात के जिला मुख्यालय में कौशल विकास योजना के तहत जहां एक ओर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं दूसरी ओर प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई। वहीं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनपद के अन्य हिस्सों के लिए रवाना किया।

यह भी देखें : किसान संघठनो ने शुरू किया किसानों से सम्पर्क

जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह ने आज जिला मुख्यालय माती के विकास भवन परिसर के बाहर कौशल विकास योजना के तहत प्रचार करने और लोगों को जागरूक करने के मिशन को हरी झंडी दिखाई। जिलाधिकारी ने जहां प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनपद कानपुर देहात के अन्य हिस्सों के लिए रवाना किया। वही लोगों को इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह भी दी। इस दौरान जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने वहां मौजूद छात्र-छात्रों सहित लोगों को कौशल विकास योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कौशल विकास योजना के तहत कैसे आत्मनिर्भर बने इसकी भी विस्तृत जानकारी दी। इतना ही नहीं प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को कौशल विकास योजना के साथ-साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की अपील से भी अवगत कराया गया। वही कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी भी दी गई।

यह भी देखें : कानपुर देहात के बेहमई विद्यालय सहित 12 राजकीय विद्यालयों की बदलेगी तस्वीर

You may also like

Leave a Comment