Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया दिबियापुर की बेटी नेहा कुशवाहा दिल्ली में होगी सम्मानित

दिबियापुर की बेटी नेहा कुशवाहा दिल्ली में होगी सम्मानित

by
दिबियापुर की बेटी नेहा कुशवाहा दिल्ली में होगी सम्मानित
दिबियापुर की बेटी नेहा कुशवाहा दिल्ली में होगी सम्मानित
  • नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 12 अगस्त को मिलेगा नेशनल यूथ अवार्ड
  • प्रमाण पत्र, मेडल के अलावा रु 50000 की मिलेगी धनराशि

दिबियापुर । दिबियापुर निवासी नेहा कुशवाहा का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 12 अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में देशभर के चयनित 22 युवाओं की सूची में जनपद की पर्यावरण प्रेमी नेहा कुशवाहा को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार दिया जाएगा । जिसके अंतर्गत एक प्रमाण पत्र, एक मेडल और रु 50000 की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी ।

वह भी देखें : कई दिन से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त बस्त

नेहा कुशवाहा ने बताया कि पिछले 6 वर्ष में पर्यावरण संरक्षण हेतु हमने अपनी मुहिम पूर्वजों की याद में पौधरोपण के तहत 2588 पौधे रोहित और दान किए हैं यह कार्य तो मेरा प्रतीकात्मक है लेकिन हमारे इस कार्य से हजारों लोग जागरूक हुए हैं और उन्होंने भी विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण करना शुरू किया है । मैं औरैया रत्न अवार्ड हेतु चयनित नहीं हो सकी लेकिन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्राप्त ईमेल से मैं बहुत खुश हूं । मुझे मिलने वाला यह पुरस्कार देश की बेटियों में कुछ नया करने की उम्मीद और प्राप्त धनराशि हमारे अभियान को गति देने में सहायक होगी।
नेहा को इस पौधरोपण अभियान के लिए प्रेरित करने वाले मार्गदर्शक एवं सहयोगी विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार का कहना है कि 7 मार्च 2015 से शुरू की गई इस छोटी सी मुहिम ने आज एक अभियान का रूप ले लिया है । हम आजीवन संकल्प के साथ पौधे रोपित और दान करके लोगों को जागरूक करते रहेंगे ।

वह भी देखें : बढ़ जाएगी स्वस्थ जीवन की आस आयुष्मान कार्ड जो होगा पास

नेहा को मिलने वाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की सूचना से स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता पद पर कार्यरत पिता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा काफी खुश और उत्साहित दिखे । उनका कहना है कि बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं बशर्ते उन्हें सही मार्गदर्शन, अच्छा माहौल और उचित अवसर उपलब्ध कराए जाएं ।

वह भी देखें : देवकली मंदिर में सह पुजारी के लिये मांगे गये आवेदन

नेहा की इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधान शिवनाथ गुप्ता, गणित शिक्षक विपुल कुमार, हिंदी प्रवक्ता दीप नारायण, विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह, गांधी कॉलेज एरवाकटरा के शिवराज सिंह राजपूत व प्रेमचंद्र , ब्लेस इंडिया के निदेशक अशोक शाक्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक राघव मिश्रा एवं पूर्व प्रधानाचार्य नवीन अवस्थी आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी ।

वह भी देखें : जहरीले कीड़े के काटने से छात्रा की मौत

You may also like

Leave a Comment