Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कई दिन से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त बस्त

कई दिन से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त बस्त

by
कई दिन से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त बस्त
कई दिन से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त बस्त

औरेया | जिले में लगातार 4 दिन से हो रही बारिश ने चारों ओर पानी पानी कर दिया है। शहर और गाँव का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं बचा है कि जहां पानी न भरा हो। वहीं अब स्थिति ऐसी हो गई है कि बारिश का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया है और वह लोग अपने सामान को सुरक्षित करने की कवायद में जुटे हुए हैं।

यह भी देखें : बढ़ जाएगी स्वस्थ जीवन की आस आयुष्मान कार्ड जो होगा पास

बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश शुक्रवार तक जारी है और यह बारिश रुक-रुक कर हो रही है। इस बारिश से गुरुवार की देर शाम शहर के मोहल्ले का एक कच्चा मकान ढह गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान इस कच्चे मकान के नीचे कोई नहीं था। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह भी देखें : देवकली मंदिर में सह पुजारी के लिये मांगे गये आवेदन

शहर के मोहल्ला गुमटी, बनारसीदास, पढ़ीन दरवाजा, पछैया बस्ती, तिलक नगर, जमाल शाह आदि मोहल्लों की गलियां पूरी तरह से भरी हुई है। लोगों को घरों से निकलने के लिए पानी में होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा शहर में स्थित सरकारी कार्यालय भी जलमग्न हो गए हैं। जनपद की एकमात्र नगरपालिका भी पानी से सराबोर है।

यह भी देखें : जहरीले कीड़े के काटने से छात्रा की मौत

जबकि विद्युत पावर केंद्र के परिसर में भी पानी भर जाने से शहर की विद्युत आपूर्ति को काट दिया गया है।जिससे कि कोई दुर्घटना न हो। लगातार होने वाली बारिश से शहर की सड़कों पर भी सन्नाटा छाया हुआ है। जरूरतमंद लोग ही सड़कों से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही लगातार हो रही बारिश से यमुना का जलस्तर भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। जनपद के बीहड़ क्षेत्र जूहीखा, असेवा, असेवाटा, अनिरुद्ध नगर, गूंज, बबाइन आदि यमुना की तलहटी में बसे गांव में यमुना नदी का पानी आने से समस्या उत्पन्न होने लगी है। यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को ऊपरी क्षेत्र में जाने की नसीहत दी है। वहीं जिला प्रशासन लगातार बढ़ रहे जलस्तर पर नजर बनाए रखे हुए हैं।

You may also like

Leave a Comment