Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया संबोधित,सभी ने सुना

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया संबोधित,सभी ने सुना

by Tejas Khabar
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया संबोधित,सभी ने सुना

मुज्य अतिथियों ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के दिए अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी

औरैया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विभिन्न विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत कनारपुर में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी ने और शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री ने भटपुरा के मजरा सुजानपुर में ,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मंजू चौहान ने अछल्दा क्षेत्र में व जिला प्रभारी आनंद सिंह ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में अवगत कराया तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने हेतु पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्रवाई की गई |

यह भी देखें : महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी पर मिर्जापुर ईओ निलंबित

जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु मुख्य अतिथियों ने अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी आदि भी उपलब्ध कराई। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को एल ई डी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ पात्रों का पंजीकरण किया गया और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वर्चुअल संबोधन भी सभी ने सुना। अंत में खेतो पर ड्रोन के जरिए छिड़काव भी किया गया।

यह भी देखें : अस्पतालों में होता है मानवता के श्रेष्ठतम रूप का दर्शन: मुर्मू

उधर विकासखण्ड औरैया के ग्राम मिहोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कार्यक्रम सयोंजक जिला उपाध्यक्ष /ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय ,जिला प्रभारी आनन्द सिंह, सीडीओ अनिल सिंह सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया , भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ,आसाराम राजपूत ,अमरचंद राठौर समेत सीडीओ अनिल सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी औरैया समेत प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment