Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मुख्य अभियन्ता ने राजस्व वसूली की धीमी प्रगति व खराब प्रदर्शन पर तीन अवर अभियन्ताओं के वार्षिक वेतन वृद्धि पर लगाई रोक, चार अन्य को दी चेतावनी

मुख्य अभियन्ता ने राजस्व वसूली की धीमी प्रगति व खराब प्रदर्शन पर तीन अवर अभियन्ताओं के वार्षिक वेतन वृद्धि पर लगाई रोक, चार अन्य को दी चेतावनी

by Tejas Khabar
मुख्य अभियन्ता ने राजस्व वसूली की धीमी प्रगति व खराब प्रदर्शन पर तीन अवर अभियन्ताओं के वार्षिक वेतन वृद्धि पर लगाई रोक, चार अन्य को दी चेतावनी

मुख्य अभियन्ता, कानपुर द्वितीय क्षेत्र राम प्रकाश गुप्ता ने जिले के दोनों डिवीजनों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, उपकेन्द्रों में तैनात कुशल/अकुशल श्रमिकों के कार्यों की गहन समीक्षा की

औरैया। मुख्य अभियन्ता, कानपुर द्वितीय क्षेत्र राम प्रकाश गुप्ता के द्वारा एल०जी० गार्डन गेस्ट हाउस में जिले के दोनों डिवीजनों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, उपकेन्द्रों में तैनात कुशल/अकुशल श्रमिकों के कार्यों की गहन समीक्षा की, बैठक में मुख्य अभियन्ता द्वारा उपकेन्द्रों में तैनात कुशल/अकुशल श्रमिकों, लाइनमैनों की सेफ्टी को मानकों को ध्यान में रखते हुये उपकेन्द्रों एवं लाइनों में कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया ताकि उनकी तकनीकि कुशलता में वृद्धि हो । बैठक में मुख्य अभियन्ता ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व सभी लाइन स्टाफ को तत्काल सेफ्टी उपकरण देने हेतु निर्देशित किया।

यह भी देखें : भाजपा जिला प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने गांव में प्रवास कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ पर प्रकाश डाला

उर्जा मंत्री/उर्जा प्रबन्धन के अवाहन पर विद्युत विभाग द्वारा फरवरी माह को अनुरक्षण माह के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य को सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साझा करते हुये मुख्य अभियन्ता ने शहर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु उपकेन्द्रों में परिवर्तकों के आस पास साफ सफाई एवं क्षतिग्रस्त परिवर्तकों की मरम्मत करने, उपकेन्द्रों में जम्फर एवं इन्सुलेटर बदलने तथा जर्जर केबिल बदलने हेतु किये जा रहे अनुरक्षण कार्यों की गहन समीक्षा की।

यह भी देखें : आगरा डीएम से झगड़ने वाले बीडीओ कार्यमुक्त

मुख्य अभियन्ता ने राजस्व वसूली की धीमी प्रगति व खराब प्रदर्शन पर घोर नाराजगी जाहिर करते हुये तत्काल प्रभाव से तीन अवर अभियन्ताओं के वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गयी एवं चार अन्य को चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये गये, कार्यालय सहायकों की पत्रावली को चेक कर कार्य में तेजी लाने एवं उपभोक्ताओं के साथ सदव्यवहार कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने हेतु सार्थक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया व समस्त लाइन स्टाफ को प्रोत्साहन योजना के बारे में बताकर एक नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया, इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता ब्रजमोहन, अधिशाषी अभियन्ता औरैया लेखराज व अधिशाषी अभियन्ता दिवियापुर ई० नेहा सिंह , अधिशाषी अभियन्ता परीक्षण खण्ड औरैया संजय कनौजिया जी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

You may also like

Leave a Comment