Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश धमकाने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धमकाने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

by Tejas Khabar
धमकाने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की गोपीगंज थाना पुलिस ने मुकदमा खत्म करने के लिए एक व्यक्ति को धमकी देने के आरोप में शनिवार को आरोपी हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के महुआरी निवासी अनुरीत गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पुत्र दयाशंकर की तहरीर पर गोपीगंज पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

यह भी देखें : दोस्त के जबरदस्ती करने पर पति संग मिलकर की थी हत्या

बताया गया कि मोनू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई की उसके साथ नौ फरवरी 2024 को थाना अनपरा के अन्तर्गत बारह लाख बयासी हजार रूपए का सुनियोजित ढंग से फ्राॅड हुआ। इस सम्बन्ध में फ्राॅड करने वाले कृष्णा गुप्ता निवासी बैढ़न, थाना बिन्दनगर, जिला सिंगरौली, जितेन्द्र मौर्या, सुमित मिश्रा व सत्यांश मिश्रा निवासी शिवमंदिर रेनूसागर थाना अनपरा में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

यह भी देखें : सपा समाप्तवादी पार्टी,चुनाव बाद खत्म हो जायेगी बची खुची साख: केशव

इसी को लेेकर गोपीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र मौर्या पुत्र फूलचन्द्र मौर्या निवासी किसुनदेवपुर, थाना गोपीगंज भदोही द्वारा मुकदमा उठाने को लेकर धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

You may also like

Leave a Comment