Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया प्रकाश कालौनी में बदहाल इण्टर लाकिंग सड़क

प्रकाश कालौनी में बदहाल इण्टर लाकिंग सड़क

by Tejas Khabar
प्रकाश कालौनी में बदहाल इण्टर लाकिंग सड़क

बारिस ने खोली जल निगम की पोल

दिबियापुर । नगर क्षेत्र में हर घर जल योजना के अर्न्तगत अण्डर ग्राउंड पाइप लाइन डाले जाने से सभी सड़कें बदहाल हो गयी हैं। ज्ञात हो कि बीते दो महीनों से जल निगम द्वारा नगर के सभी वार्डों में घर – घर कनेक्शन देने के लिये सभी रिहायशी गलियों और मुख्य मार्गों से होकर अण्डर ग्रांउड पाइप लाइन निकली है । लाइन पड़ने के बाद सम्बधित ठेकेदार द्वारा उखाड़ी गई इण्टरलाकिंग को दुरस्त कराया गया लेकिन रविवार रात हुयी बारिस से कई वार्डो में तमाम गलियाँ धंस गयी जिसमें पानी भर जाने से लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी देखें : एसपी के निर्देशन में पूरे जिले में चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान

मंगलवार को राणानगर स्थित प्रकाश कालौनी में अवनीश त्रिपाठी , राकेश कुशवाहा, आशीष जैन एवं राजीव पाण्डेय आदि लोगों ने बताया कि बीते दिसम्बर माह में गली खोदकर पाइप लाइन डाली गयी थी कई दिन बाद उखाड़ी गई ईट तो बिछाई गई लेकिन पहली बारिस में ही सड़क जगह जगह धंस गयी। वहीं कार्यदायी संस्था के सुपर वाइजर पारस दीक्षित ने बताया कि जिस स्थान से सड़के खराब या लाइन लीकेज की शिकायते मिल रही हैं वहाँ प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment