Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव उन्नाव में एक साथ मिले 308 नए कोरोना संक्रमित, एक और पॉजिटिव मरीज की मृत्यु

उन्नाव में एक साथ मिले 308 नए कोरोना संक्रमित, एक और पॉजिटिव मरीज की मृत्यु

by

कुल एक्टिव केस 890 हुए, अब तक 474537 सैंपल की हुई जांच

उन्नाव: लखनऊ और कानपुर से सटे जनपद उन्नाव में भी कोरोना संक्रमण का तेजी से लोगों की चिंता बढ़ाने वाला है। शनिवार शाम तक आई जांच रिपोर्ट में जिले में रिकॉर्ड 308 नए संक्रमित सामने आने के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 890 हो गई है। निश्चित तौर पर आने वाला समय प्रशासन और जनपद वासियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण दिखाई दे रहा है। शनिवार को एक संक्रमित की मौत भी हुई है।
जिले में अब तक 474537 सैंपल की जांच हुई है वहीं शनिवार को 3138 सैंपल के टेस्ट हुए जिनमें से 308 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को सुमेरपुर ब्लाक में 18 ,असोहा में 16 ,सीकरण में 19, बांगरमऊ में 23, नवाबगंज में 8, पुरवा में चार, सिरोसी में 6 सफीपुर में पांच, बीघापुर में 14 ,हिलौली में 27, हसनगंज में दो, मियागंज में 28, बिछिया में 8 औरास में 20 , गंज मुरादाबाद में छह फतेहपुर 84 में छह , उन्नाव शहर में रिकॉर्ड 75 जबकि शुक्लागंज में 23 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 5836 हो गई है। 3967 सैंपल की जांच रिपोर्ट और आनी है। शनिवार को एक और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 98 पर पहुंच गया है। शनिवार को 40 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है।

You may also like

Leave a Comment