Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने को राष्ट्रपति को भेजा गया 27 वां ज्ञापन

एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने को राष्ट्रपति को भेजा गया 27 वां ज्ञापन

by
डीएम औरैया अभिषेक सिंह को ज्ञापन देते जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेश पांडे व जगदीश सिंह पाल
डीएम औरैया अभिषेक सिंह को ज्ञापन देते जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेश पांडे व जगदीश सिंह पाल

समान नागरिक समान कानून की भावना के तहत प्रत्येक वर्ग को मिले सरकारी सहायता व कानूनी सुरक्षा

औरैया। एससीएसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद कथित तौर पर एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोके जाने हेतु इस एक्ट में संशोधन कराए जाने के लिए जन जागरण समिति औरैया द्वारा प्रत्येक माह को 19 तारीख को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी औरैया को दिया जाता है। इसी क्रम में आज 27 वां ज्ञापन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को दिया गया।

ज्ञापन में राष्ट्रपति से निवेदन किया गया कि इस एक्ट के द्वारा देश के गैर एससी एसटी वर्ग का शोषण किया जा रहा है, इस एक्ट के दुरुपयोग को रोके जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और इस एक्ट के द्वारा देश के सामान्य नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह मांग की गई है कि समान नागरिक समान कानून के तहत हर वर्ग को उसी प्रकार की कानूनी सहायता एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए जैसी एससी-एसटी वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराई जाती है। यह भी मांग की गई है कि 26 जनवरी 2016 के बाद इस एक्ट के तहत जो भी मुकदमें लिखाए गए हैं ,उनकी एक कमेटी गठित कर जांच कराई जाए।

यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक का जन्मदिन सपोर्टिंग हैंड्स फाउंडेशन ने केक काट कर मनाया

जिन लोगों ने फर्जी मुकदमा लिखा कर सरकारी सहायता प्राप्त की है, वह मय ब्याज के वसूल की जाए तथा जिस व्यक्ति का उत्पीड़न किया गया है उसके नुकसान और मानसिक पीड़ा की भरपाई सरकारी खजाने से की जाए। जिला मुख्यालय ककोर पर जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेश पांडे,जगदीश सिंह पाल, बलवान सिंह सेंगर, सुरेश चंद्र, राम रतन पाल ,मिलन चौबे एडवोकेट, टीपी सिंह, सुरेश कुमार राजपूत, बलराम भदौरिया, रामनरेश तिवारी, राम नाथ त्रिपाठी, अरुण कुमार एडवोकेट, संत कुमार तिवारी, आदेश त्रिपाठी द्वारा ज्ञापन दिया गया। तहसील औरैया में देवेंद्र गुप्त, सचिन गुप्त तहसील अजीतमल में आसाराम निषाद पूर्व प्रधान, एडवोकेट नरेश दुवे तहसील बिधूना में विकासखंड सहार में प्रमोद सविता, अंजुल प्रबल सक्सैना , शशिकांत, अरूण तिवारी, विकासखंड अछल्दा में अखिलेश शर्मा दंगल सिंह भदोरिया रामनरेश अमित कुमार नीरज पाठक श्री नारायण मिश्र अहिवारन सिंह भदोरिया प्रेमचंद राजपूतअशोक दीक्षित बालकृष्ण राजपूत प्रधान रजनीश पांडे भगवानदास सक्सेना पातीराम राजपूत विकासखंड भाग्य नगर में बालकृष्ण मिश्र रामप्रताप अरविंद राजपूत नितिन त्रिपाठी दीपू राजपूत विजय कुमार संजीव कुमार निखिल राजपूत गौरव राजपूत अंकित शर्मा शिवम त्रिपाठी अशोक कुमार एवं विकास खंड एरवाकटरा में नारायण सेवक गुप्त पूर्व प्रधान द्वारा ज्ञापन दिए गए जन जागरण समिति के मीडिया प्रभारी रामनरेश तिवारी ने बताया कि यह ज्ञापन व धरना तब तक चलता रहेगा जब तक इस एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने के लिए कोई संशोधन नहीं हो जाता है अगले माह 19 दिसंबर दिन शनिवार को धरना दिया जाएगा एससी एसटी एक्ट के द्वारा सताए गए लोग इस कानून के दुरुपयोग के विरोध में अपनी आवाज उठाएं।

यह भी देखें :ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर एक युवक की मौत

You may also like

Leave a Comment