Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश प्रदेश में 24 घंटे में मिले 2712 नए केस, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

प्रदेश में 24 घंटे में मिले 2712 नए केस, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

by

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21711 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 37712 हो गई है। अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 50697 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में 1705348 सैंपल्स की जांच की गई है।

प्रदेश में कल 5-5 सैंपल के 2879 पूल और 10-10 सैंपल के 268 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 2879 पूल में से 481 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई। अब तक सर्विलांस से 33995 इलाकों में 1,33,06,810 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,77,18,224 लोग रहते हैं। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जनता का इसमें काफी सहयोग मिल रहा है।

यह भी देखें…मुख्यमंत्री ने आपदा “प्रहरी ऐप” किया लॉन्च, ऐप के माध्यम से लोगों को आकाशीय बिजली से किया जाएगा अलर्ट…

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में अब कोविड हेल्प डेस्क की संख्या बढ़कर 56164 हो गई है, इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 69633 लोगों की पहचान की गई है जिनमें कोई न कोई लक्षण मिले हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया की मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले जनपदों में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट 2000 तक अब पहुंचाया जाए और बाकी जिलों में 1000 टेस्ट तक किए जाएं।

यह भी देखें…बुंदेली भाषा में हो रही ‘बुंदेलखंड के शोले’ फिल्म की शूटिंग

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम ने कहा वर्तमान में कोरोना से देश और विश्व जूझ रहा है, आपदा के इस संकट में बिना धैर्य खोए, आप सभी ने जिस तरह के जज्बे का प्रदर्शन किया है, वह बहुत सराहनीय है। इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

यह भी देखें…महीने भर पहले किडनैप हुए युवक की हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

You may also like

Leave a Comment