भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल
दिबियापुर । शुक्रवार को स्थानीय मण्डी समिति के ग्राउण्ड में सपा लोकसभा प्रत्याशी जितेन्द्र दोहरे के सर्मथन में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने वोटों की अपील की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर फेल है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से देश पर पॉच गुना कर्जा हो गया है। उन्होंने कहा कि मंहगाई के कारण सभी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भष्ट्राचार को बढ़ावा मिला है बगैर रिश्वत के थानों और तहसील में कोई काम नहीं हो रहा है।
यह भी देखें : भारत की जनता को आत्मनिर्भर बनाने तक लड़ती रहेगी कांंग्रेस: प्रियंका
उन्होंने कहा कि पेपर लीक कराकर सरकार बेरोजगारों से धोखा कर रही है। सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने का काम करती है जिससे गरीब और किसानों की हालत बदतर हो रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकत्ताओं से हाथ उठवाकर अपील करते हुये कहा कि आगामी तेरह मई को इटावा से जितेन्द्र दोहरे और कनौज से अखिलेश यादव को भारी वोटों से जिता दे। जनसभा को दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ० रामबाबू यादव , सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम , पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, वरिष्ठ नेता रामनरेश बाबा, पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह नायक , सपा विधानसभा अध्यक्ष बीरेन्द्र राजपूत , शैलेन्द्र अम्बेडकर एवं बारेलाल पाल आदि ने सम्बोधित किया ।
यह भी देखें : महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान हादसा टला
इससे पूर्व पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सपा राष्ट्रीय महासचिव का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष रवीन्द्र पोरवाल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष गौरव यादव , जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र यादव कल्लू , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र दोहरे , विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल , सभासद कृष्ण कुमार कश्यप, ब्रहमानंद गुप्ता एवं सभासद फिरोज खान आदि मौजूद रहे। इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता सपानेता के हैलीकॉप्टर है साथ सैल्फी लेते दिखे।