Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को बनाया जा रहा है स्वाबलंबी

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को बनाया जा रहा है स्वाबलंबी

by
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को बनाया जा रहा है स्वाबलंबी
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को बनाया जा रहा है स्वाबलंबी
  • जिले में 7 हजार समूह बनाए जा चुके हैं
  • 70 हजार महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका

जालौन । प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के समूह बनाए जा रहे हैं। अब तक जिले में 7 हजार समूह बनाए जा चुके हैं, जिनमें करीब 70 हजार महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से महिलाओं की कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) एक-एक लाख रुपये तक निर्धारित की गयी है इससे महिलाएं गांव में लोगों को बैंकिग सुविधा मुहैया करा सकेंगी। जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिलेगा।

यह भी देखें : दर्जन भर से अधिक मोटरसाइकिलों के साथ बाइक चोर गैंग धरा गया

मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सीसीएल के तहत एक लाख रुओएय का बैंक क्रेडिट दिया जा रहा है जिससे महिलाएं रोजगार के कार्यक्रम चलाकर अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं इस योजना में जनपद जालौन पूरे प्रदेश में टॉप 10 में शामिल है और जल्द ही टॉप 3 में आ जाएगा।

यह भी देखें : बसपा ने माधौगढ़ में पूर्व विधायक की पुत्रवधू शीतल कुशवाहा पर लगाया दांव

You may also like

Leave a Comment