Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन पत्नी ही निकली पति की हत्यारी, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

पत्नी ही निकली पति की हत्यारी, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

by
पत्नी ही निकली पति की हत्यारी,  प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या
पत्नी ही निकली पति की हत्यारी, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या
  • सर्विलांस के जरिये पुलिस ने किया घटना खुलाशा
  • हत्या में शामिल हथियार हुए बरामद

जालौन। जिले की सिरसा कलार थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर एक दिन पहले जंगल में मिले अज्ञात शव का खुलासा कर दिया है। शव की शिनाख्त उमाशंकर गांव चंदुररा कोंच निवासी के रूप में हुई पुलिस सर्विलांस की मदद से पत्नी और प्रेमी ने दोस्त की मदद से पति की हत्या कर जंगल मे लाश फेंक दी थी पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनो लोगो को गिरफ़्तार कर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।

इसको लेकर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि सिरसा कलार थाना क्षेत्र के 5 श्रेणी गांव के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में एक दिन पहले मिला था। शव की तलाशी के दौरान उसकी जेब से आधार कार्ड मिलने के बाद शिनाख्त उमाशंकर के रूप में हुई। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई जिस पर कोंच कोतवाली में 4 सितंबर को मृतक के चाचा हरिकिशन ने भतीजे की हत्या के आरोप में तहरीर दी थी जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

यह भी देखें : राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए डीएम ने दिया लक्ष्य सभी की जवाब देही तय की

सर्विलांस की मदद से दो व्यक्तियों को ट्रेस किया गया जिनकी पत्नी और उसके पति से कई बार बातचीत हुई थी पुलिस ने दोनों लोगों से कड़ी पूछताछ की जिन्होंने जल्द ही अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि मृतक उमाशंकर मेरे पड़ोस में रहता था मैं उसका अच्छा दोस्त था इसलिए मेरा उसका घर आना-जाना हुआ करता था इस बीच उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गए। जानकारी होने पर उमाशंकर शराब पीकर पत्नी को मारा पीटा करता था।

जिससे योजना बनाकर उसे मछली पकड़ने के बहाने जंगल ले गया और वहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी पूजा उसके प्रेमी अभिषेक और दोस्त शेर सिंह को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में शामिल चाकू और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।

यह भी देखें : अवैध असलाह की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment