Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया फोन पर बात करते हुए गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर युवक ने जान दी

फोन पर बात करते हुए गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर युवक ने जान दी

by Tejas Khabar
फोन पर बात करते हुए गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर युवक ने जान दी

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किए जाने की चर्चा
अछल्दा (औरैया)। औरैया जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही 12878 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर एक युवक ने जान दे दी। घटना के बाद दस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। बताया जा रहा है कि युवक फोन पर बात कर रहा था और तभी उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों में प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या किए जाने की चर्चा रही। मंगलवार रात 8 बजकर 19 मिनट पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 1116/34 के पास जैसे ट्रेन गुजरी। उसी समय अचानक से ट्रैक पर युवक आ गया।

यह भी देखें : औरैया में रेलवे की 6-CORE केबल चोरी कर बेचने खरीदने के मामले में कबाड़ी समेत तीन गिरफ्तार

युवक के चपेट में आते ही ट्रेन चालक ने इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकर कर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ व जीआरपी फफूंद को सूचना दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी थाना प्रभारी जय किशोर गौतम ने शव को कब्जे में लिया। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रुरूखुर्द निवासी आलोक (21) पुत्र शिवदास के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे पिता ने बताया कि बेटा शाम को फतेहाबाद अपने जीजा के पास जाने की बात कह कर घर से निकला था। वहीं चर्चा रही की मृतक का घर पर मनमुटाव चल रहा था। मृतक के पिता शिवदास ने बताया कि उसकी चार बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। शिवदास लोडर चला कर गुजारा करते हैं। परिजनों का रो रो का बुरा हाल है, पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment