Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन ग्रामीण से 3 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल…

ग्रामीण से 3 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल…

by

जालौन: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को खत्म करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके अधीनस्थ सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं। ऐसा ही देखने को मिला जालौन में जहां एक लेखपाल का ग्रामीण से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जहां एक लेखपाल ग्रामीण से 3 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला जालौन की उरई तहसील के जैसारी कलां में तैनात लेखपाल अमरचंद के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है और उनसे संबंधित रिश्वत लेते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है, कि वह एक ग्रामीण से 3 हजार की रिश्वत ले रहे हैं और आगे 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में लेखपाल कोई बड़ा काम करके रिस्क लेने की भी बात कर रहे हैं। यह रिश्वत घरौनी सीमांकन हेतु मकान दर्ज करवाने के एवज में फर्जी वसीयत बनवाकर जैसारी गांव के निवासी वीरपाल राजपूत से अमर चंद गुप्ता 3 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे है और आगे 10 हजार रुपये और देने की बात कर रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तहसीलदार उरई कर्मवीर सिंह ने तत्काल लेखपाल अमरचंद के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही के लिये एसडीएम को रिपोर्ट भेजी है।

You may also like

Leave a Comment