Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी एएनएम का टांके लगाने के नाम पर 4 हजार रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल

एएनएम का टांके लगाने के नाम पर 4 हजार रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल

by

मैनपुरी- मैनपुरी जिले की बरनाहल के ग्राम सलूक नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता के परिजनों से एनएम ने प्रसव करा कर टांके लगाने के नाम पर 4000 की मांग की। पीड़िता के परिजनों ने एएनएम पर आरोप लगाया कि एएनएम ने पहले ₹4000 की मांग की और जब मोलभाव किया तो वह ₹2000 तक पर आ गई। बरनाहल कस्बा के एक इंटर कॉलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोनू पुत्र फूल सिंह बुधवार को अपनी बहन को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूक नगर पर ले गए। वहां पर तैनात तैनात एएनएम ने प्रसव कराने पर ₹4000 की मांग की परिजनों ने रुपए देने पर प्रसव कराने में असमर्थता जताई।

एएनएम ने 2000 से कम रुपए ना लेने की बात कही है प्रसूता के परिजनों ने एएनएम को 15 सौ रुपए दिए। परिजनों ने एएनएम द्वारा रुपए मांगने का वीडियो भी बना लिया है। इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर दी है और जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र भेजा है। इस मामले में जब सीएससी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें आज ही मामले की जानकारी हुई है। संबंधित एएनएम को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। अगर संबंधित एएनएम ने 2 दिन में नोटिस का जवाब नहीं दिया ती है तो उसके ऊपर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment