Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया पीपल की डाल टूट कर सिर पर गिरी सब्जी विक्रेता की मौत

पीपल की डाल टूट कर सिर पर गिरी सब्जी विक्रेता की मौत

by Tejas Khabar
पीपल की डाल टूट कर सिर पर गिरी सब्जी विक्रेता की मौत

शहर के दिबियापुर रोड क्रय- विक्रय के सामने घटी घटना

औरैया। स्थानीय दिबियापुर रोड क्रय-विक्रय के पास मंगलवार को अपराह्न पेड़ की डाल अचानक टूट कर गिरने से एक सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। पास पड़ोस के लोगों ने उसे आनन-फानन निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का कोहराम मच गया। इधर घटना की प्रथम इनफॉरमेशन कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के दिए अधिकार पत्र

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राहतपुर निवासी सब्जी विक्रेता बुद्धसिंह 45 वर्ष पुत्र रतीराम रोज की भांति सब्जी बेचने के लिए शहर में निकला था, मंगलवार को अपराह्न करीब 4:30 बजे जैसे ही वह स्थानीय दिबियापुर रोड स्थित क्रय-विक्रय के सामने पहुंचा, तभी वह चाय लेकर पीने लगा। उसी समय अचानक पीपल की सूखी डाल टूटकर नीचे सिर पर गिरी, जिसमें सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल होते हुए सड़क पर गिर पड़ा, तभी पास- पड़ोस के लोग प्रदीप कुमार व विनोद कुमार के अलावा अन्य लोग दौड़ पड़े, और उसे आनन- फानन निजी ऑटो के माध्यम से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : शराब पीने से मना किया तो ढाबे में लगाई आग

घटना की प्राथमिक रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को भेजी गई। इसके साथ ही जानकारी मिलते ही मृतक का पुत्र कन्हैया, सुरजीत एवं पुत्रियां कमला एवं मंगला के साथ ही पत्नी सुनीता देवी एवं भाई इंद्रपाल व विमल के साथ ही ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा हैं, उसके दो भाई इंद्रपाल व विमल हैं। इसके साथ ही बड़ी पुत्री कमला की शादी हो चुकी है। जबकि दो भाई व एक बहन अविवाहित हैं। बुद्धसिंह की मौत से परिजनों में करुण-क्रदन गूंज रहा था।

You may also like

Leave a Comment