Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश अल्ट्रासाउंड और एटीएम हेल्थ मशीन बनी शोपीस

अल्ट्रासाउंड और एटीएम हेल्थ मशीन बनी शोपीस

by Tejas Khabar
अल्ट्रासाउंड और एटीएम हेल्थ मशीन बनी शोपीस

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसाइटी से जुड़े एसएनएम जिला चिकित्सालय के सरकारी ट्रामा सेंटर में लगी अल्ट्रासाउंड और एटीएम हेल्थ मशीन रेडियोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन के न होने से शोपीस बनी हुई है लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग और कॉलेज के प्राचार्य का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में आए पेट संबंधित रोगों से ग्रसित लोगों के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई थी जिसका सदर विधायक मनीष असीजा ने बड़े ही जोर शोर से उद्घाटन किया लेकिन उद्घाटन के बाद से ही यह अल्ट्रासाउंड मशीन एक कमरे में धूल खा रही है। इस मशीन से किसी भी रोगी का अल्ट्रासाउंड आज तक नहीं हुआ।

यह भी देखें : ट्रैक्टर चोरी के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

वही इमरजेंसी के अलावा कमरा नंबर 35 और सौ शैया अस्पताल में एटीएम हेल्थ मशीन लगी हुई है। यह तीनों मशीन भी एक लंबे अरसे से बंद पड़ी हुई है जबकि इन मशीनों में शासन ने रोगियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए लाखों रुपए की धनराशि खर्च की है। वजह साफ है रेडियोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन न होने के कारण यह मशीन सफेद हाथी बनी हुई है यहां यह भी गौरतलब है जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगी हुई है लेकिन रोगियों की बढ़ती हुई संख्या के बावजूद पीड़ितों का समय पर अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है।

यह भी देखें : जौनपुर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ पशु तस्कर

उन्हें लंबी-लंबी तारीख देकर वापस कर दिया जाता है जिससे उन्हें जल्दी इलाज के लिए अल्ट्रासाउंड बाजार से कराने के लिए विवश होना पड़ रहा है। कुल मिलाकर स्थिति यह है कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के साथ रोगियों को समय से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास रत है लेकिन जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार की इस मंशा पानी फेरने पर तुले हुए है।

You may also like

Leave a Comment