Home खेलक्रिकेट आइपीएल में आज : चोटी का स्थान पाने के लिए भिड़ेंगे चेन्नई और दिल्ली

आइपीएल में आज : चोटी का स्थान पाने के लिए भिड़ेंगे चेन्नई और दिल्ली

by
आइपीएल में आज : चोटी का स्थान पाने के लिए भिड़ेंगे चेन्नई और दिल्ली
आइपीएल में आज : चोटी का स्थान पाने के लिए भिड़ेंगे चेन्नई और दिल्ली

दुबई। आइपीएल तालिका में पहले स्थान पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स और दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज सोमवार को यहां होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें शीर्ष स्थान पर पहुंचने पर लगी होंगी।
चेन्नई और दिल्ली दोनों के बीच यह मुकाबला इस आइपीएल का 50वां मैच होगा और इसके साथ ही टूर्नामेंट में मैचों का अर्धशतक भी पूरा हो जाएगा। दोनों टीमों के 12 मैचों में नौ जीत और तीन हार के बाद 18 -18 अंक हैं लेकिन चेन्नई बेहतर रन औसत के आधार पर पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर है। चेन्नई का नेट रन रेट +0.829 है जबकि दिल्ली का नेट रन रेट +0.551 है।

यह भी देखें : मुकाबला आज: प्लेऑफ में जाने के लिए किसी भी हाल में जीतना चाहेंगे पंजाब और कोलकाता

शनिवार को दिल्ली ने अपने मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से पराजित किया था जबकि चेन्नई को बड़े स्कोर वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच पहले चरण में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ था जिसमें दिल्ली ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 188 रन बनाये थे जबकि दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 85 रन की बदौलत 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की थी।

यह भी देखें : अगले दो विश्व कपों के लिए रोहित शर्मा होने चाहिए कप्तान : सुनील गावस्कर

You may also like

Leave a Comment