Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया शिक्षक नेताओ पर फर्जी मुकदमे के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यालय घेरा

शिक्षक नेताओ पर फर्जी मुकदमे के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यालय घेरा

by
शिक्षक नेताओ पर फर्जी मुकदमे के विरोध में हजारों शिक्षकों ने मुख्यालय घेरा
शिक्षक नेताओ पर फर्जी मुकदमे के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यालय घेरा

ककोर । बेसिक शिक्षा विभाग में फैले भ्रस्टाचार का विरोध करने पर शिक्षक नेता यूटा औरैया के जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल मण्डल संयोजक नीरज राजपूत, महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता सहित आठ शिक्षको पर सहायक बेसिक क्षिक्षा अधिकारी अवनीश यादव द्वारा लिखाये गए फर्जी लूट के मुकदमे के विरोध में जनपद औरैया के हजारों शिक्षक/शिक्षिकाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया।और मांग की शिक्षक नेताओ पर लिखाये गए फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए और दोषी भ्रष्ट सहायक बेसिक क्षिक्षा अधिकारी विधूना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

यह भी देखें : एसपी औरैया ने जिले में किया पैदल गस्त

भ्रष्टाचार की कलई खोलने से नाराज शिक्षाधिकारियों ने एक षड्यंत्र के तहत 8 शिक्षकों को लिखा पढ़ी में लुटेरा बनाकर उनका समाज में मानमर्दन कर दिया।अपराह्न 3 बजे तक अपने अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य सम्पन्न कर ककोर मुख्यालय पहुंचे बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों ने बी ई ओ बिधूना के भ्रस्टाचार की सबूतों के साथ पोल खोलते हुए शिक्षक नेताओं के खिलाफ लिखाये गए मुकद्दमे को निरस्त करने की मांग की। शिक्षकों ने एक सुर से कहा कि शिक्षकों के साथ अभद्रता करने वाले बिधूना बीई ओ के खिलाफ मुकद्दमा लिखकर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। यूटा जिलाध्यक्ष ओम जी पोरवाल ने कहा कि विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार की शिकायत पर शिक्षकों के खिलाफ फर्जी मुकद्दमा लिखाने वाले बी ई ओ ने मर्यादा तोड़ी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मान मर्दन करने वाले अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।

यह भी देखें : पुलिस में छेड़ छाड़ की शिकायत करना पड़ गया महंगा

You may also like

Leave a Comment