Home देशदिल्ली 1989 में की थी चोरी, अब 70 साल की उम्र में हुई गिरफ्तारी

1989 में की थी चोरी, अब 70 साल की उम्र में हुई गिरफ्तारी

by
1989 में की थी चोरी, अब 70 साल की उम्र में हुई गिरफ्तारी
1989 में की थी चोरी, अब 70 साल की उम्र में हुई गिरफ्तारी

1989 में एक वारदात को फजरू व उसके एक साथी ने अंजाम दिया था

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद पिछले 32 साल से फरार चल रहा था। अब 70 साल के हो चुके आरोपी बुजुर्ग की पिछले कई सालों से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

गिरफ्तार आरोपी बुजुर्ग का नाम फजरू है। फजरू पर आरोप है कि जब वह 38 साल का था तो उसने 1989 में दिल्ली में अपने साथी दीनू के साथ मिलकर एक वारदात को अंजाम दिया था। तब से पुलिस को दोनों की तलाश थी,पुलिस ने फजरू और दीनू को 22 साल पहले ही भगोड़ा घोषित कर दिया था। डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि मंदिर मार्ग थानाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में आरोपी फजरू को मंगलवार को राजस्थान के अलवर के छोपंकी थाना स्थित बहादुरी गांव से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी के अनुसार फजरू की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह के अलावा एसआई जयसिंह और एएसआई इंद्रपाल सिंह की टीम ने भी सहयोग किया है।

यह भी देखें : अनामिका शुक्ला प्रकरण के मास्टरमाइंड की शिक्षिका बहन सेवा से बर्खास्त

वारदात के बाद साथियों सहित दबोचा गया था

डीसीपी डॉ.सिंघल ने कहा कि फजरू ने दीनू व एक अन्य साथी के साथ मिलकर साल 1989 में एक वारदात को अंजाम दिया था। इन लोगों ने अंबेडकर नगर में चोरी की वारदात की थी। ये दुकान का शटर तोड़कर महंगे कपड़े और काफी कैश उड़ा ले गए थे। हालांकि, अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने उस समय फजरू व अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही इनके कब्जे से चुराए गए कपड़े बरामद कर लिए गए थे। तब कोर्ट ने फजरू को जमानत पर रिहा कर दिया था। इसके बाद ये कोर्ट में कभी पेश नहीं हुआ. ऐसे में कोर्ट ने फजरू को 4 जून, 1998 को भगोड़ा घोषित कर दिया था।

यह भी देखें : बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

पुलिस के अनुसार फजरू चोर के साथ-साथ एक शातिर सेंधमार था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर रात को ही दुकानों को चोरी किया करता था। हरियाणा व राजस्थान पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार कर चुकी है। फजरू अलवर जेल, राजस्थान, भोंडसी जेल हरियाणा, किशनगढ़ जेल राजस्थान और तिहाड़ जेल दिल्ली में भी बंद रह चुका है।

यह भी देखें : औरैया में आंगनवाड़ी केंद्रों की दीवारों पर कराई जाए ज्ञानवर्धक पेंटिंग: डीएम

You may also like

Leave a Comment