Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया नही खुला रेलवे फाटक तीन घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर

नही खुला रेलवे फाटक तीन घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर

by
नही खुला रेलवे फाटक तीन घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर
नही खुला रेलवे फाटक तीन घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर

कानपुर देहात के ए डी एम, उपजिलाधिकारी डेरापुर, तहसीलदार डेरापुर की गाड़ियां भी घण्टो फंसी जाम में

कंचौसी(औरैया)। कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग पर मालभाड़ा लाइन से मालगाड़ियों के गुजरने व दिल्ली हावड़ा लाइन पर बीस का काशन लगे होने के कारण कंचौसी रेलवे फाटक करीब डेढ़ घंटे तक नहीं खुल सका। इस पर फाटक के दोनों तरफ भीषण जाम लगा रहा।झींझक, रूरा, व दिबियापुर में नो एंट्री होने से सैकड़ों ट्रक व डम्फर कस्बे से होकर ही प्रतिदिन गुजरते हैं और आज दो किलोमीटर लंबा भीषण जाम इन्ही के कारण लगा जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार सुबह रेलवे फाटक के गेटमैन फाटक बंद किया था। तभी मालभाड़ा परियोजना की लाइन से मालगाड़ियां गुजरने लगीं। और दिल्ली हावड़ा लाइन से काशन होने से एक्सप्रेस गाड़िया धीमी गति से निकल रही थी ।

यह भी देखें : प्लास्टिक सिटी परियोजना में दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा

जिस कारण करीब दो घंटे तक फाटक नहीं खुल सका और दोनों तरफ औरैया रोड व लहरापुर रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों में फंसे लोग परेशान रहे।वहीं कंचौसी फ्लाईओवर के संबंध में किसानों के साथ बैठक करने आये अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार डेरापुर भी घंटो जाम में फंसे रहे। पुलिस की अनदेखी से भी प्रतिदिन जाम लगा रहता है। करीब तीन घंटे बाद जाम खुलने पर वाहन निकल सके। जाम में फंसे राहगीरों ने बताया कि पूर्व में फाटक पर जाम की समस्या बनी हुई थी, अब जबसे मालभाड़ा परियोजना की चौथी लाइन चालू हुई है तबसे जाम की समस्या और भी बढ़ गई है। जिससे आए दिन निकलने की समस्या रहती है। वही ओवरब्रिज निर्माण किसानों का मुआवजा नही मिलने से अधर में लटका हुआ है।स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि काशन होने से एक्सप्रेस गाड़िया धीमी गति से निकलने के कारण फाटक देरी से खुलता है।

यह भी देखें : थाने के सामने से अवैध खनन में सीज चोरी हुए ट्रकों को किया बरामद दो अभियुक्त को दबोचा

You may also like

Leave a Comment