Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी पेशी पर ले जा रहे बदमाश ने की भागने की कोशिश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

पेशी पर ले जा रहे बदमाश ने की भागने की कोशिश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

by

मैनपुरी- पेशी पर लाए जा रहे 25000 का इनामी बदमाश ने सब इंस्पेक्टर को धक्का देकर उसके पिस्टल छीन ली और भागने का प्रयास किया। पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया और दोबारा पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। सनसनीखेज वारदात को थाना करहल क्षेत्र के भुजिया पुल के पास अंजाम दिया गया पुलिस पूरे मामले मैं कार्रवाई कर रही है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई यह मुठभेड़ थाना करहल क्षेत्र के बुझिया पुल के पास की है दरअसल 24 और 25 दिसंबर की रात्रि में थाना करहल क्षेत्र के नगला दयाल में पशु चोरों द्वारा चोरी का विरोध करने पर की गई फायरिंग में गोली मारकर 50 वर्षीय रामनरेश की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पाण्डेय ने इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई थी।

वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए 2 जनवरी के दिन घटनाक्रम का खुलासा कर दिया और चार अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से एक सदस्य चमन बंजारा जो कि जनपद कासगंज के नदरई गांव का रहने वाला था। उसको करहल पुलिस पेशी के लिए लेकर जा रही थी तभी उसने पुलिस से लघुशंका के लिए कहां और भुजिया पुल के पास ही वह लघुशंका के लिए जैसे ही गाड़ी से उतरा वैसे ही उसने गाड़ी में तैनात सब इंस्पेक्टर को धक्का देते हुए उनकी पिस्टल छीन ली और भागने लगा पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर पिस्टल से फायर करना शुरू कर दिया लेकिन जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा किए गए फायर से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसको दोबारा गिरफ्तार कर लिया। घायल 25000 के इनामी बदमाश चमन बंजारा को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आई यहां उसका प्राथमिक उपचार कराया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की।

You may also like

Leave a Comment