Home खेलक्रिकेट UAE में होगा आईपीएल मैच का आयोजन, जाने कितनी तारीख से शुरू होगा मैच…

UAE में होगा आईपीएल मैच का आयोजन, जाने कितनी तारीख से शुरू होगा मैच…

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • 19 सितंबर से 08 नवंबर के बीच होगा आईपीएल मैच का आयोजन
  • गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने दी जानकारी
  • बीसीसीआई जल्द जारी कर सकता है शेड्यूल

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में किया जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने अभी आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं किया है। लेकिन इस बात की पुष्टि हो गई है कि आईपीएल का आयोजन यूएई में ही किया जाएगा। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 08 नवंबर के बीच में यूएई में किया जाएगा। आइए समझते हैं कि आखिर आईपीएल के आयोजन के लिए UAE को ही क्यों चुना दिया…

UAE कोरोना मामले है बेहद कम
अभी तक UAE में कोरोना के बेहद कम मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक UAE में रोजाना 300 से भी कम कोरोना के केस मिल रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के सिर्फ 58 हजार केस ही सामने आए हैं। यही कारण है कि आईपीएल के आयोजन के लिए यह जगह सुनिश्चित की गई है। यूएई में कोरोना का मामला भी कम ही मिल रहा है।

यूएई में क्वारंटाइन होने का कोई नियम नहीं
यूएई की सबसे खास बात यह है कि यहां पर कोरोना मामलों में तेजी से सुधार हो रहा है। जिसकी वजह से यहां पर क्वारंटाइन होने का कोई नियम नहीं है। ऐसे में यहां स्टेडियम में दर्शकों को आने की भी अनुमति मिल सकती है। हालांकि दर्शकों को कुछ खास चीजों का ध्यान रखना होगा। स्टेडियम में प्रवेश से पहले उन्हें अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी जिसके बाद ही उन्हें स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

वहीं दूसरी तरफ यूएई में पर्यटकों के लिए बॉर्डर भी खोल दिया गया है कुछ गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोग यहां पर आसानी से आ जा सकते है। और यहां क्वारंटाइन होने का भी कोई नियम नहीं है। UAE में प्रवेश के लिए लोगों को सिर्फ अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी और निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को स्टेडियम में आने की छूट दी जा सकती है। हालांकि इस बात का फैसला यूएई सरकार तय करेगी कि स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति देनी है या नहीं देनी है।

समय में भी नहीं है ज्यादा फर्क
अगर समय को लेकर बात करें तो यूएई और भारत में सिर्फ डेढ़ घंटे का अंतर है। ऐसे में अगर यूएई में लोकल समयानुसार शाम 6 बजे आईपीएल शुरू किया जाता है तो भारत में 7:30 बजे प्रसारण हो सकता है। दरअसल कोरोना की वजह से ज्यादातर दर्शक टेलीविजन पर ही क्रिकेट देखना पसंद करेंगे ऐसे में यह बेहद अहम है। यूएई में फाइव स्टार होटलों की संख्या भी काफी ज्यादा है ऐसे में क्रिकेटर्स को रुकने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी इस लिहाजा से भी यूएई को आईपीएल आयोजन के लिए चुना गया है।

आपको बता दें इससे पहले भी यूएई में आईपीएल का आयोजन हो चुका है। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान 20 मैचों का आयोजन UAE कर चुका है. लोकसभा चुनाव के कारण उस वक्त आईपीएल के शुरुआती मैच यूएई में खेले गए थे.। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने यूएई को तरजीह दी है…

You may also like

Leave a Comment