Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी इस वर्ष नहीं लगेगा मैनपुरी का प्रसिद्ध शहीद मेला

इस वर्ष नहीं लगेगा मैनपुरी का प्रसिद्ध शहीद मेला

by
इस वर्ष नहीं लगेगा मैनपुरी का प्रसिद्ध शहीद मेला
इस वर्ष नहीं लगेगा मैनपुरी का प्रसिद्ध शहीद मेला

मैनपुरी: इस बार प्रशासन की अनुमति न मिलने से बेबर का शहीद मेला नही लगेगा । मेले के संयोजक इंजीनियर राज त्रिपाठी बताया कि उनके द्वारा उप जिला अधिकारी को परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर 2 जनवरी 2021 को थाना प्रभारी बेवर जसवीर सिंह सिरोही द्वारा रिपोर्ट में यह लिखकर भेज दिया कि मेला लगना संभव नहीं है परमिशन कैंसल हो गई। उसके बाद पुनः दोबारा उप जिलाधिकारी महोदय को एक प्रार्थना पत्र द्वारा दिया गया तो उस पर शहीद मेले को 11 जनवरी 2021 को परमिशन दी गई। जिसमें साफ-साफ उल्लेख किया गया कि साउंड और दुकानों को नहीं लगाया जायेगा।

यह भी देखें : संयुक्त चेकिंग अभियान में अवैध परिवहन में 20 ट्रकों को किया सीज , 25 लाख रुपए वसूला जुर्माना

इस बात को लेकर जब शहीद मेला समिति के लोग जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह से मिले तो जिलाधिकारी ने मौखिक निर्देशित करते हुए मेले की आय व्यय का निरीक्षण करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष बेवर को शामिल कर लिया जाए। इस बात को तुरंत समिति के द्वारा मान लिया गया और एक पत्र द्वारा उप जिलाधिकारी को पुनः संज्ञान में दिया गया। 4 सदस्य टीम को बना दी गई और उन्हीं लोगों के माध्यम से मेले की आय-व्यय का लेखा-जोखा दिया जाएगा, लेकिन उसके बाद दुर्गेश कुमार ईओ नगर पंचायत बेवर के द्वारा अचानक नगर बेवर में लाउडस्पीकर द्वारा एक मीटिंग करने का प्रचार किया गया। जिसमें झूला, बिजली वाले, साउंड वाले, इसके अलावा दुकानदारों को बुलाया गया।

यह भी देखें : गेल के धन्वंतरि में डीजीएम एस के सिंह को लगा कोरोना का पहला टीका

इस बैठक में नगर पंचायत बेवर के ईओ द्वारा साफ-साफ सभी को बताया गया कि आप लोग जो भी शहीद मेले में दुकानों का किराया देते थे। इस बार 25% ज्यादा बढ़ा कर रुपया देना होगा। शहीद मेला पिछले 48 वर्षों से केवल शहीदों के सपने साकार करने के लिए लगाया जा रहा है। इसी को लेकर 49 वां शहीद मेले में शहीदों को केवल श्रद्धांजली दी जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए मेला प्रबंधक व मेला समिति ने यह निर्णय लिया है कि इस बार कोविड-19 व सरकार के नियमों का पालन करते हुए मेले को नहीं लगाएंगे लेकिन जिस तरीके से 23 तारीख को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर शहीद समाधि स्थल व शहीद मंदिर पर पुष्प अर्पित करते हैं। उसी तरह इस वर्ष भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं और 23 जनवरी को हम सभी लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस मौके पर मेला प्रभारी किशन दुबे, मेला प्रबंधक राज त्रिपाठी, श्याम त्रिपाठी, प्रदीप प्रताप छोटे, राजीव गुप्ता, सुरजीत गुप्ता, उमेश राठौर ,अरविंद कुमार, बृजेश नारायण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप

You may also like

Leave a Comment