Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया 81 दिन बाद हो सकी मृतक की ​शिनाख्त

81 दिन बाद हो सकी मृतक की ​शिनाख्त

by Tejas Khabar
81 दिन बाद हो सकी मृतक की ​शिनाख्त
  • 22 जनवरी की सुबह ड्रम में भरा मिला था शव
  • परिजनों ने दो युवकों पर लगया हत्या कर शव फेंकने का आरोप

अयाना। थाना क्षेत्र के महमूदपुर-चौकी मार्ग पर गूजरी गांव ​स्थित एक खेत में ड्रम में भरे मिले युवक की ​शिनाख्त घटना के 81 दिन बाद हो सकी है। मृतक के भाई ने जालौन जनपद के एक गांव निवासी दो युवकों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। अहमदाबाद गुजरात के मेवाड़ीनगर निवासी आनंद तोमर पुत्र सुनील तोमर शुक्रवार को परिजनों के साथ अयाना थाने पहुंचा। आनंद ने पुलिस के द्वारा दिखाए गए कपड़ों व फोटों की मदद से 22 जनवरी को महमूदपुर-चौकी मार्ग के किनारे गूजरी गांव निवासी नाथूराम के खेत में रखे एक ड्रम में रजाई गद्दे के बीच भरे मिले शव की ​​शिनाख्त अपने भाई रवि तोमर 28 के रूप में की।

यह भी देखें : कासगंज में नौ युवक नहर में डूबे,चार को बचाया गया

आनंद ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के अंबा पोरसा के गांव अधनापुरवा में रहता था। करीब 50 साल पहले परिजन गुजरात चले गए थे। भाई रवि रामेश्वर चार रास्ता अहमदाबाद में कपड़े की दुकान किए था। 20 जनवरी को वह एक शादी में जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। इसपर उसने 28 जनवरी को अहमदाबाद में ही भाई की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

यह भी देखें : लोकसभा की 94 सीटों के लिए अधिसूचना जारी

सोशल मीडिया पर वायरल हुए अखवारों की कटिंग की मदद से वह शुक्रवार को अयाना आया था। मृतक के भाई ने जालौन जनपद के एक गांव निवासी दो युवकों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि 81 दिन पहले ड्रम में भरे मिले शव की ​शिनाख्त उसके भाई ने की है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment