Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया गोर्वधन पूजा सहित बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन सुन भावविभोर हुये श्रोता

गोर्वधन पूजा सहित बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन सुन भावविभोर हुये श्रोता

by Tejas Khabar
गोर्वधन पूजा सहित बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन सुन भावविभोर हुये श्रोता

अयाना। क्षेत्र के ग्राम कैथौली में स्थिति ब्रह्मदेव मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य पंडित अनिल कुमार शास्त्री संस्कृत प्रवक्ता ने गोवर्धन लीला के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया। श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के नामकरण और पूतना वध के साथ माखनचोरी की लीलाओं का वर्णन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। कथावाचक आचार्य पंडित अनिल कुमार शास्त्री संस्कृत प्रवक्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं से जहां कंस के भेजे विभिन्न राक्षसों का संहार किया, वहीं ब्रज के लोगों को आनंद प्रदान किया। कथा के दौरान भगवान गिरिराज पर्वत को उठाते हुए सुंदर झांकी सजाई गई। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु देर तक नाचते रहे।

यह भी देखें : पोषण वाटिका है लगाना कुपोषण को है मिटाना

प्रसंग में बताया गया कि इंद्र को अपनी सत्ता और शक्ति पर घमंड हो गया था। उसका गर्व दूर करने के लिए भगवान ने ब्रज मंडल में इंद्र की पूजा बंद कर गोवर्धन की पूजा शुरू करा दी। इससे गुस्साए इंद्र ने ब्रज मंडल पर भारी बरसात कराई। प्रलय से लोगों को बचाने के लिए भगवान ने कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया। सात दिनों के बाद इंद्र को अपनी भूल का एहसास हुआ। इस मौके पर गोवर्धन लीला की झांकी भी सजाई गई। कथा के दौरान गोवर्धन पूजन का उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पारिक्षित राकेश पाठक, कमलेश शुक्ल जी महाराज गुरु जी, राजू दुबे, आशू दुबे सहित कई भक्त मौजूद थे ।

You may also like

Leave a Comment