Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया वोटर चेतना महाअभियान के लिए नवनियुक्त जिला प्रभारी ने बनाई रणनीति, घर-घर तक पहुंचें कार्यकर्ता

वोटर चेतना महाअभियान के लिए नवनियुक्त जिला प्रभारी ने बनाई रणनीति, घर-घर तक पहुंचें कार्यकर्ता

by Tejas Khabar
वोटर चेतना महाअभियान के लिए नवनियुक्त जिला प्रभारी ने बनाई रणनीति, घर-घर तक पहुंचें कार्यकर्ता

औरैया। भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में बुधवार को वोटर चेतना महाअभियान की जिला कार्यशाला में भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि जो 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके युवाओं, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से अन्यंत्र निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम कटने का कार्य तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है। वही 28,29 नवंबर को युवा मोर्चा स्कूलों में, 30 नवम्बर व एक जनवरी को महिला मोर्चा व 28,29 नवंबर व एक दिसंबर को अनुसूचित एवं एससी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मतदाता बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। मेरा लक्ष्य मिशन 2024 लोकसभा चुनाव में इटावा ,कन्नौज लोकसभा क्षेत्र को फिर जीतने का है।

यह भी देखें : सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल मेला का हुआ आयोजन

भाजपा जिला प्रभारी ने कहा कि महाअभियान में पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा प्रत्येक जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित होगी। वोटर चेतना महाअभियान से लोकसभा चुनाव में विजय आसान होगी और नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। वोटर चेतना अभियान के जिला प्रवासी एवं कन्नौज के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि पदाधिकारी बूथ पर दो टोली बनाकर मानिट्रिंग करेंगे। विशेष तिथियों में 25 व 26 एवम 2 व 3 दिसंबर को घर घर संपर्क कर मतदाताओं को बूथ स्तर तक ले जायेंगे । 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक घर घर संपर्क कर सभी के वोट बनवाए 1 जनवरी 2024 तक जो 18 वर्ष आयु पूरी कर चुका है उन सभी के वोट जरूर बनवाए ।

यह भी देखें : निपुण आकलन के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को डाइट में दिया गया प्रशिक्षण

सभी की मेहनत से प्रचंड बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतना है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने नवनियुक्त जिला प्रभारी व जिला प्रवासी का चांदी का मुकुट ,शाल ,स्मृति चिह्न ,मालार्पण कर स्वागत किया। बैठक में पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह ऋषि, बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सिंह ,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,शिव सिंह भारती,धीरेंद्र गौर,नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा,पूर्व विधायक मदन गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं वोटर चेतना अभियान जिला संयोजक प्रेम गुप्ता,राजेश अग्निहोत्री,कमलेश अवस्थी,राहुल गुप्ता,सोनू सोनी,राम जी बाजपेई,विशाल शुक्ला,यशवीर सिकरवार,अवधेश शुक्ला,कन्हैया पांडेय,विजय सविता, कार्तिक गुप्ता मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।

You may also like

Leave a Comment