इटावा में भरथना पुलिस को मिली कामयाबी
इटावा। जिले की भरथना कोतवाली पुलिस ने किशनी और बिधूना से अलग अलग तारीखों में चोरी किए गए एक ट्रैक्टर व दो ट्राली को चैकिंग के दौरान बरामद कर तमंचा व कारतूस समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । भरथना पुलिस की इस सफलता पर पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा कर पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र किशनी से गत 8 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर सनसनी फैला दी थी। इसी क्रम में गत 7 अक्टूबर को भरथना क्षेत्र के ग्राम ककराई से ट्रैक्टर मय ट्राली के बदमाश चोरी कर फरार हो गए थे।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर उप निरीक्षक लक्षमण,राजेन्द्र सिंह कांस्टेबल सरताज अहमद,राघवेंद्र सिंह,विनोद कुमार,शुभम,अमित कुमार आदि पुलिस कर्मी वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच बिजेंद्र उर्फ भानू प्रताप निवासी ककराई व शिव सिंह उर्फ बन्टू निवासी नगला पछाय थाना भरथना को एक महिंद्रा ट्रैक्टर, दो ट्राली, एक तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस की इस सफलता के लिए जांबाज कर्मचारियों को पुरुस्कृत करने का ऐलान किया है। इस खुलासे के दौरान कोतवाल अनिल कुमार,उपनिरीक्षक लक्षमण,राजेन्द्र सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।