Home » कमिश्नर ने किया टोल प्लाजा पर निरीक्षण

कमिश्नर ने किया टोल प्लाजा पर निरीक्षण

by

किसानों के आंदोलन को लेकर दिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश

अजीतमल। किसानों के चल रहे प्रदर्शन को देखकर जहां प्रशासन चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाए रखने में रात-दिन एक किए हुए हैं । वही आला अधिकारी भी निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं। रविवार को टोल प्लाजा पर पहुंचे कमिश्नर डॉ राजशेखर ने व्यवस्थाएं परखी । तथा मौजूद अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।। बता दें सोमवार को किसानों की ओर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रमुख रूप से सभी टोल प्लाजाओं को फ्री करने के मंसूबे लेकर किसान प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं । वही सिविल व पुलिस प्रशासन भी किसी भी प्रकार की अराजकता न होने देने के लिए अपने कर्मचारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं । रविवार को कमिश्नर डॉ राजशेखर, डीएम अभिषेक कुमार, सदर एसडीएम रमेश यादव, एसडीएम अजीतमल रमापति, सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय, कोतवाली निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला व बीडीओ अश्वनी सोनकर के साथ टोल प्लाजा अनंतराम पर पहुंचे ।

वहां टोल प्लाजा डीजीएम सत्यवीर यादव से जानकारी की। तथा व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्टि जाहिर की । टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया। सीओ कमलेश नारायण पांडेय ने बताया कि व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया गया है। टोल प्लाजा की ओर आने वाले सभी हाइवे की रास्ता सहित सम्पर्क न मार्गों को बेरीकेट किया गया है। सघन चेकिंग लगातार की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से टोल प्लाजा सहित आसपास के क्षेत्रों पर नज़र रखी जा रही है। रोस्टर अनुसार सभी कर्मचारी अपने नियत समय और नियत स्थान पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News