Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सड़क है न नाली, गंदगी से परेशान नगरवासी

सड़क है न नाली, गंदगी से परेशान नगरवासी

by

दिबियापुर: नगर परिषद की अनदेखी के कारण दिबियापुर का वार्ड राणानगर में आर बी आइस फेक्ट्री गली में लगभग 100 मीटर रहने वाले लोगों को दुर्गंध और गंदगी भरे में माहौल में जीवन गुजारना पड़ रहा है, क्योंकि स्थानीय पार्षद द्वारा इस बस्ती में अभी तक न तो सीसी रोड का निर्माण कराया है और न ही गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनवाई हैं। इस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी घरों के आगे ही भरा रहता है। इससे हमेशा गंदगी मची रहती है। गंदगी से परेशान लोगों को स्वयं ही कच्ची नालियां बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था करना पड़ती है।

गौरतलब है कि दिबियापुर नगर के परिषद के वार्ड राणानगर में वैसे तो सभी गलियों में सीसी रोड और नालियां बनी है, लेकिन आर बी आइस फेक्ट्री की गली में सड़क पिछले कई सालों से कच्ची पड़ी हुई है। परिषद द्वारा अभी तक सीसी रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। इस वार्ड से पिछला पार्षद अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, परंतु किसी भी पार्षद ने अभी तक इस मोहल्ले में सीसी रोड का निर्माण नहीं कराया। सीसी रोड और नाली के अभाव में नरकीय जीवन जी रहे क्षेत्रीय लोग कई बार नगर परिषद के अधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, परंतु अभी तक सीसी रोड नहीं बन सकी है।

गंदगी में ही खेलते हैं बच्चे

राणा नगर आर बी आइस फेक्ट्री गली स्थित मोहल्ले में सीसी रोड और नाली नहीं होने के कारण गंदगी रहती है और यहां पर रहने वाले बच्चों को इसी गंदगी के बीच खेलना पड़ रहा है। मोहल्ले में फैली गंदगी के कारण मच्छरों का प्रभाव भी बना रहता है। इन बच्चों में संक्रमित बीमारी फैलने का भय बना रहता है।

You may also like

Leave a Comment