इटावा: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक अभियुक्त को 01 डीबीबीएल गन सहित गिरफ्तार किया गया। जनपद में प्रचलित उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक स्नातक निर्वाचन-2020 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा संपूर्ण जनपद में कडी सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम किया गया है जिसमें समस्त पोलिंग बूथ तथा जनपद के समस्त बार्डर पर ड्यूटी लगायी गयी है।
यह भी देखें…ग्रामीणों पर हमले के बाद गुम हुए तेंदुए की ड्रोन से तलाश
इसी दौरान राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज इटावा में मतदान के दौरान विधान परिषद शिक्षक स्नातक निर्वाचन-2020 के प्रत्याशी इं0 हरिकिशोर तिवारी की सुरक्षा में लगे प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 01 डीबीबीएल गन सहित मतदान केन्द्र के पास गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 437/20 धारा 188 भादवि व 134बी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा मु0अ0सं0 438/20 धारा 30 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। शिव प्रताप पुत्र सूरजपाल नि0 कसौगा थाना बढपुरा जनपद इटावा। विवरण बरामदगी 1 डीबीबीएल फैक्ट्री मेड गन,6 जिन्दा कारतूस 12 बोर,4 खोखा कारतूस 12 बोर