Home » सांसद ने दिलाया भरोसा,भरथना नही टूटेगा,जल्द बनेगा वाईपास

सांसद ने दिलाया भरोसा,भरथना नही टूटेगा,जल्द बनेगा वाईपास

by

इटावा। इटावा-कन्नौज हाइवे चौड़ीकरण व निर्माण को लेकर भरथना नगर में होने सम्भावित तोड़फोड़ से भरथना नगर के व्यापारी वर्षो से परेशान और चिंतित थे। जिसको लेकर भरथना के वरिष्ठ व्यापारी भाजपा नेता पंडित दिवाकांत शुक्ला व श्रीभगवान पोरवाल के नेतत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने इटावा के सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया से नगर में बिना तोड़फोड़ के भरथना में वाईपास की मांग को लेकर केई बार गुहार लगा चुके थे। जिसके उपरांत भरथना के सैकड़ो व्यापारियों ने बीते दिनों सांसद श्री कठेरिया का भरथना नगर के मुख्य चौराहे पर घेराव कर वाईपास निर्माण का एक ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर इटावा के सांसद श्री कठेरिया ने हाईवे निर्माण विभाग और निर्माण कंपनी के आलाधिकारियों से ठोस वार्ता कर भरथना नगर में होने वाली संभावित तोड़फोड़ पर हमेशा के लिये विराम लगवा दिया है।

जिसकी खुशी में बुधवार को भरथना के व्यापारियों ने भरथना नगर में घुसते ही सांसद का मंदिर दान सहाय से लेकर प्रगति आफसेट प्रेस पुलिस चौकी तक जगह जगह जोरदार स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से नागेश वर्मा सर्राफ,सन्तोष वर्मा,एडवोकेट निशान्त पोरवाल,अमित गुप्ता,नाथूराम पोरवाल,कैलाश पोरवाल,पप्पन चौहान,अनुराग यादव,अतुल पोरवाल,कुलदीप तिवारी,सोनू पोरवाल,सत्यवीर गोस्वामी,वलवंत सिंह सिंधी,विजयेन्द्र तिमोरी,सजंय भाटिया,शिवमंगल गोस्वामी,वसंती देवी,मिस्त्री मोहम्मद वकील,श्रीकृष्ण दिवाकर,श्रीकृष्ण गुप्ता,रामौतार यादव,चिंटू कठेरिया,जगदीश कश्यप सहित सैकड़ो व्यापारी दुकानदार व ग्रहस्वामी शामिल रहे। सांसद कठेरिया के साथ प्रमुख रूप से व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव श्रीभगवान पोरवाल,भाजपा सभासद मनोज गुप्ता मुन्नी,भाजपा नामित सभासद हरिओम दुबे आदि भाजपा नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News