मशीन से रजवाह की सफाई रजवाह की प्रकृति को भी नष्ट कर रही है और मनरेगा मजदूरो को बेरोजगार भी
इटावा: जनपद के ताखा ब्लॉक में बह रहे बासक रजवाह में सिल्ट सफाई का काम कई किलोमीटर हो चुका है। नगरिया यादवान तथा समथर गांव के आसपास मशीनों से सिल्ट सफाई का कार्य बदस्तूर जारी है।यह प्रशासन देख नहीं पा रहा है, जिससे मनरेगा मजदूरों को रोजगार नही मिलने के साथ ही रजवाह के प्राकृतिक स्वरूप को भी नुकसान हो रहा है। सफाई भी मानक विहीन हो रही है। जनपद के ताखा ब्लॉक में बासक रजवाह में हो रही सफाई पर रोक की मांग जिलाधिकारी से क्षेत्रवासियों की ओर से करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने कहा कि इटावा जनपद के ताखा ब्लॉक में बह रहे बासक रजवाह में जेसीबी व पोकलेन से हो रही सिल्ट सफाई का कार्य तत्काल बंद कराकर और मशीन से सफाई कराने वालों पर कार्यवाही की जाए तथा मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया जाए जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। कोरोना महामारी के कारण वह पहले से आर्थिक तंगी से ऊज रहे हैं।