इटावा: यूपी के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर शाम 14 वर्षीय किशोरी ने छेडख़ानी होने व शर्म के कारण परेशान होकर घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि किशोरी खेत पर गई थी, जहां उसने पड़ोसी खेत वाले युवक से गन्ना मांगा तो युवक ने उसके साथ छेडख़ानी कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी दोपहर बाद अपने खेतों पर गई थी। उसने पड़ोसी के खेत में लगे गन्ने में से वहां मौजूद युवक से गन्ने मांगे। गन्ने मांगने पर खेत वाले युवक ने उसके साथ छेडख़ानी कर दी। किशोरी के साथ उसकी एक 10 वर्षीय छोटी बहन भी थी। किशोरी ने घर आकर अपनी मां को सारी बात बताई।
इस पर किशोरी की मां ने उसको डांट-डपट कर पिटाई कर दी और पिता के आने पर शिकायत करने की बात कही। इस पर घबरा कर शाम करीब पांच बजे किशोरी ने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में लगे पंखे में रस्सी से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब किशोरी की मां उसको खोजने ऊपर के कमरे में गई तो उसे फांसी पर लटके देखा। परिजनों व ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे, तब तक परिजनों ने शव पंखे से उतार लिया था। सूचना पाकर सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। परिजनों की सूचना पर शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है, आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।