इटावा। जिले में बुधवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से ही दो केस निकल कर आए हैं। अब जबकि जिले में डोर टू डोर सर्वे और रैपिड सैंपिलिंग जारी है और कई पाॅजिटिव केस सामने आ रहे हैं, 11 मामले सामने आने से कहीं न कहीं प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
यह भी देखें…औरैया में तीन पुलिसकर्मियों समेत कोरोना के 15 नये मरीज मिले, कुल संख्या हुई 354
बुधवार को आई कोविड-19 जांच की रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना का संक्रमण होना पाया गया है। इनमें से 3 पुरबिया टोला और 2-2 सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी व पुरबिया टोला में पाए गए हैं। इसके अलावा फक्कड़पुरा, एसएसपी चैराहा, कचहरी काॅलोनी व इकदिल में भी एक-एक नया मरीज मिला है। अब तक जिले में कुल 663 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, 443 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके है और 23 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 197 है।