Home » मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 पॉजिटिव मरीजों सहित कोरोना के 11 नए केस सामने आए

मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 पॉजिटिव मरीजों सहित कोरोना के 11 नए केस सामने आए

by
मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 पॉजिटिव मरीजों सहित कोरोना के 11 नए केस सामने आए
मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 पॉजिटिव मरीजों सहित कोरोना के 11 नए केस सामने आए

इटावा। जिले में बुधवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से ही दो केस निकल कर आए हैं। अब जबकि जिले में डोर टू डोर सर्वे और रैपिड सैंपिलिंग जारी है और कई पाॅजिटिव केस सामने आ रहे हैं, 11 मामले सामने आने से कहीं न कहीं प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

यह भी देखें…औरैया में तीन पुलिसकर्मियों समेत कोरोना के 15 नये मरीज मिले, कुल संख्या हुई 354

बुधवार को आई कोविड-19 जांच की रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना का संक्रमण होना पाया गया है। इनमें से 3 पुरबिया टोला और 2-2 सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी व पुरबिया टोला में पाए गए हैं। इसके अलावा फक्कड़पुरा, एसएसपी चैराहा, कचहरी काॅलोनी व इकदिल में भी एक-एक नया मरीज मिला है। अब तक जिले में कुल 663 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, 443 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके है और 23 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 197 है।

यह भी देखें… औरैया में मोटरसाइकिल की टक्कर से किशोर की मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News