Home » फ्रंटलाइन कोरोना वारियर भी करें सेल्फ केयर,तनाव से बचने के लिए अपनाएं टिप्स समय-समय पर ब्रेक और पर्याप्त नींद भी है जरूरी- डॉ पुरी

फ्रंटलाइन कोरोना वारियर भी करें सेल्फ केयर,तनाव से बचने के लिए अपनाएं टिप्स समय-समय पर ब्रेक और पर्याप्त नींद भी है जरूरी- डॉ पुरी

by
फ्रंटलाइन कोरोना वारियर भी करें सेल्फ केयर
फ्रंटलाइन कोरोना वारियर भी करें सेल्फ केयर

औरैया। कोरोना जैसी आपदा के समय संक्रमितों के इलाज व देखभाल में जुटे फ्रंटलाइन वारियर्स को भी अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना बहुत जरूरी है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेहतमंद बनाने के साथ ही उनको नई जिन्दगी दे सकें । इलाज में जुटे चिकित्सक, नर्स, आशा, एएनएम, लैब टेकनिशियन, एम्बुलेंस के कर्मचारी व अन्य इस वक्त अपने घर-परिवार के साथ ही खुद की परवाह किये बगैर कई-कई दिन लगातार ड्यूटी कर रहे हैं ।

ऐसे में मनोबल ऊँचा रखने और तनाव से बचने के लिए जरूरी है कि वह भी समय-समय पर अपनी भी देखभाल का ख्याल जरूर रखें क्योंकि इस समय उनका स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी है । यह कहना है उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना माहमारी के नोडल डॉ शिशिर पुरी का । उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए हैं जिसको अपनाकर फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स अपने को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं ।

यह भी देखें… PWD के विभिन्न कार्यों का सीएम ने शिलान्यास व लोकार्पण किया

दिनचर्या का पालन करें : ड्यूटी के मुताबिक़ वह अपनी एक दिनचर्या अवश्य तय कर लें ताकि लम्बे समय तक कोरोना के खिलाफ चलने वाली जंग में अपना सक्रिय योगदान दे सकें । अनियमित दिनचर्या के चलते हमेशा थकान और ऊबन महसूस कर सकते हैं, जिसका सीधा असर उनके जिम्मेदारी पूर्ण कार्य पर पड़ सकता है ।

पर्याप्त नींद है जरूरी : लम्बे समय तक बेहतर परिणाम देने के लिए जरूरी है कि फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स 6-7 घंटे की नींद अवश्य लें ताकि वह शारीरिक थकान दूर करने के साथ ही मानसिक सुकून प्राप्त कर सकें |

यह भी देखें… स्पीकर का फैसला नही खत्म होगी अदिति और राकेश की विधायकी

रिश्तेदारों/दोस्तों के संपर्क में रहें : जब भी वक्त मिले तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन मिला लीजिये और कुछ समय के लिए कोरोना से इतर कुछ बातें कीजिये । ऐसा करने से तनाव की जद में आने से अपने को बचा सकते हैं ।

शौकिया गतिविधियों से जुड़ें : पेशे से इतर जो भी शौक हैं, जैसे- संगीत सुनना या नृत्य करना, किताबें पढ़ना, फिल्म देखना, बागवानी करना, खाना बनाना आदि तो कुछ वक्त इन गतिविधियों पर भी दे सकते हैं । यह गतिविधियाँ वर्तमान विषम परिस्थितियों से उबारने में मददगार साबित हो सकती हैं ।

यह भी देखें… कानपुर कांड : पुलिस ने लूटी गई एके-47 व इंसास राइफल बरामद की

नियमित व्यायाम और स्वस्थ आहार लें : लम्बे समय तक पूरी चुस्ती-फुर्ती के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जरूरी है कि प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे व्यायाम अवश्य करें । ध्यान-प्राणायाम से सारे तनाव दूर हो सकते हैं । इसके अलावा खानपान पर भी ध्यान दें और रोग प्रतिरोधक शक्ति बढाने वाले पदार्थों को भोजन में अवश्य शामिल करें । गुनगुना पानी, काढ़ा, हर्बल टी और दूध में हल्दी मिलाकर पीना भी लाभकारी साबित हो सकता है ।

आस्था है तो धार्मिक गतिविधियों से जुड़ें : धर्म में आस्था रखने वालों को चाहिए कि कुछ वक्त पूजा-पाठ, इबादत व अरदास में लगाएं, इससे मन को सुकून मिलेगा और हर जंग को सफलतापूर्वक जीतने का साहस भी बढ़ेगा । कुछ भी मुसीबत आने पर एक बल मिलेगा की कोई है जो हर संकट से उबार लेगा ।

यह भी देखें… सन्दिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी

अपनों के लिए भी निकालें समय : कोरोना के खिलाफ जंग लम्बी चलनी है, इसलिए बीच-बीच में अपनों के लिए भी समय निकालें और उनसे बात करें और एक-दूसरे का दुःख-दर्द समझने का प्रयास करें । इस तरह कुछ छोटी-छोटी तरकीब से आप इस मुश्किल वक्त से ख़ुशी-ख़ुशी पार पा सकते हैं ।

कोई दबाव महसूस हो तो खुलकर करें बात : इन विषम परिस्थितियों में अगर काम को लेकर या कैरियर को लेकर किसी भी तरह का दबाव महसूस कर रहें हैं तो अपने साथियों से खुलकर बात करिए और यकीन मानिए कोई न कोई हल अवश्य निकाल आएगा । यदि लम्बे समय तक उसे लेकर चिंतित रहते हैं तो उसका असर आपके स्वास्थ्य के साथ काम पर भी पड़ सकता है ।

यह भी देखें… पीएम मोदी ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से की बातचीत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News