Home » इटावा में सोमवार को एक साथ 32 और कोरोना पाॅजिटिव मिले

इटावा में सोमवार को एक साथ 32 और कोरोना पाॅजिटिव मिले

by
इटावा में सोमवार को एक साथ 32 और कोरोना पाॅजिटिव मिले
इटावा में सोमवार को एक साथ 32 और कोरोना पाॅजिटिव मिले

इटावा । जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 32 और लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं।सोमवार को सबसे ज्यादा शहर में 21 मामले सामने आए हैं।

यह भी देखें… 5 राफेल विमानों की खेफ 29 जुलाई को भारत पहुँचेगी

इन जगहों पर मिले पॉजिटिव मरीज

सोमवार को अकेले इटावा शहर के बाजार क्षेत्र के होमगंज में 5 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। शहर के ही कटरा शमशेर खां, श्री नगर व पुरबिया टोला में चार-चार तथा सीएचसी भरथना व ज्योति नगर में तीन-तीन केस कोरोना पाॅजिटिव आए। महावीर नगर, यादव नगर, कचहरी काॅलोनी, बराही टोला, अशोक नगर, अजबपुर, स्टेशन रोड, सैफई यूनिवर्सिटी व महलई टोला में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया।

यह भी देखें… हरियाणा की खट्टर सरकार ने गाँधी , नेहरू परिवार की संपत्तियों के जाँच के दिये आदेश

संक्रमितों के ठीक होने की दर भी तेजी से बढ़ रही

सोमवार को 32 नए पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 633 हो गई है। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि जिन इलाकों में कोरोना के मामले सामने आए हैं उनको सेनेटाइज करवा कर सील किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोविड-19 का सर्वे कर रही है। सर्वे में जिन लोगों में कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है।

यह भी देखें… औरैया : दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान ‌मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News